जब से देश की राजधानी दिल्ली में G 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया है तभी से भारत मंडपम लोगों के बीच में बस एक चर्चा का विषय बना हुआ है। दिल्ली के भारत मंडपम को देखकर जिस तरह लोगों की जुबान पर दिल्ली का नाम रहा है, अब फरीदाबाद का नगर निगम भी चाहता है कि आने वाले समय में लोगो की जुबान पर फरीदाबाद का नाम रहे।
दरअसल निगम दिल्ली के भारत मंडपम की तर्ज पर “कन्वेंशन हॉल” बनाने वाला हैं। इसके लिए निगम ने जगह भी डूंड ली है, वह इस कन्वेंशन हॉल को पुराने ऑडिटोरियम के स्थान पर बनाएगा। इस कन्वेंशन हॉल को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। बता दें कि इस कन्वेंशन हॉल के निर्माण के लिए निगम अधिकारियों की एक टीम ने भारत मंडपम का दौरा किया था।
जिसके बाद निगम कमिश्नर ए मोना श्री निवास ने अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की और इस प्रॉजेक्ट पर जल्द काम शुरू करने के दिशा निर्देश दिए हैं। इसी के साथ बता दें कि इस हॉल के साथ-साथ ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 88 में अत्याधुनिक लाइब्रेरी एवं रिसोर्स सेंटर भी बनाया जाएगा।इसके लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।