ज़्यादा बिजली खर्च करने से Haryana वासियो को लग सकता है करंट, यह है इसके पीछे की वजह 

0
81
 ज़्यादा बिजली खर्च करने से Haryana वासियो को लग सकता है करंट, यह है इसके पीछे की वजह 

हरियाणा के जो लोग बेफ़िकर होकर बिजली का उपयोग करते है यह खबर उनके लिए बड़ी ही ज़रूरी है। दरअसल आने वाले समय में उनको बेफ़िकर होकर बिजली का उपयोग करने की वजह से तगड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि बिजली विभाग बिजली की दरों में बढ़ोतरी करने वाला है, वैसे यह बढ़ोतरी फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट को 1 साल तक के लिए बढ़ाए जाने के बाद की जा रही है। 

ज़्यादा बिजली खर्च करने से Haryana वासियो को लग सकता है करंट, यह है इसके पीछे की वजह 

बता दें कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि बिजली विभाग 4,520 करोड़ रुपए के घाटे में है। फ़िलहाल दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम 12.37% और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम 9.15% के लाइन लॉस से चल रहा है। इसी वजह से दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने हरियाणा बिजली विनियामक आयोग से नए वित्तीय वर्ष में बिजली शुल्क में बढ़ोतरी करने की इजाजत मांगी है। 

ज़्यादा बिजली खर्च करने से Haryana वासियो को लग सकता है करंट, यह है इसके पीछे की वजह 

जानकारी के लिए बता दें कि फ़िलहाल प्रदेश के घरेलू उपभोक्ताओं से बिजली विभाग 0 से 50 यूनिट के लिए 2 रूपए, 51 से 100 यूनिट के लिए 2.50 रुपए, 0 से 150 यूनिट के लिए 2.75 रुपए, 151 से 250 यूनिट के लिए 5.25 रुपए, 251 से 500 यूनिट के लिए 6.30 रुपए, 501 से 800 यूनिट के लिए 7.10 रुपए और 801 से ज्यादा यूनिट के लिए 7.10 रुपए प्रति यूनिट का चार्ज लेता है। 

वैसे 1 अप्रैल से बिजली की दरें लागू होती हैं। वही पिछले दो सालों से इनमें कोई इजाफा किया गया है। आखिरी बार साल 2022- 23 में 150 यूनिट तक के लिए 25 पैसे प्रति यूनिट का इजाफा किया गया था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here