फरीदाबाद एनआईटी क्षेत्र में लगाए जाएंगे 10 नए ट्यूबवेल

0
288

फरीदाबाद एनआईटी क्षेत्र में लगाए जाएंगे 10 नए ट्यूबवेल : फरीदाबाद वासी इस समय कोरोना के साथ – साथ पानी की समस्या के साथ भी लड़ रहे हैं | पीने का पानी हो या कपड़े धोने वाला फरीदाबाद में गंदगी भरा पानी कुछ दिनों से आ रहा है |

जिले में ऐसे बहुत से स्थान हैं जहाँ, दो बूँद पानी को लोग तरस जाते हैं | सैनिक कॉलोनी के लोगों ने बहुत बार नगर निगम में शिकायत दर्ज करवाई लेकिन कोई कार्यवाई नहीं की गयी | शहर में अब पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए 10 नए ट्यूबवेल लगाए जाएंगे |

फरीदाबाद एनआईटी क्षेत्र में लगाए जाएंगे 10 नए ट्यूबवेल

मनुष्य का सबसे जरूरी साथी पानी है, और जिले वासी पानी के बिन रह रहे हैं | ख़बरों के मुताबिक सारन रोड को नया बनाया जाएगा | कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने निगम अधकारियों के साथ होने क्षेत्र की समस्याएं दूर करने को लेकर बैठक की है |

फरीदाबाद एनआईटी क्षेत्र में लगाए जाएंगे 10 नए ट्यूबवेल

पानी की समस्या हर किसी को है वे चाहे सरकारी अधिकारी हो या आम आदमी | इस समस्या से निजाद पाने के लिए अधिकारीयों को भ्रष्टाचार नहीं करना चाहिए और जल्दी से कार्य शुरू करना चाहिए | नीरज शर्मा ने बताया कि उनके क्षेत्र के वार्ड नंबर 8,9 और 10 में बहुत समय से पानी आपूर्ति की समस्या है | इन वार्डों में बहुत से ट्यूबवेल ठप पड़े हैं | इन क्षेत्रों में यदि नए ट्यूबवेल लगे तो लोगों को पानी के लिए तरसना नहीं पड़ेगा |

फरीदाबाद एनआईटी क्षेत्र में लगाए जाएंगे 10 नए ट्यूबवेल

निगम अधिकारीयों ने जिस दिन भ्रष्टाचार छोड़ दिया, फरीदाबाद देश का सबसे बढ़िया जिला बन जाएगा | आपको बता दें ट्यूबवेलों और सीवर लाइनों की मर्रमत के काम पर वर्ष भर में 40 करोड़ रूपए खर्च किया जाता है | लेकिन जानते सभी हैं काम 40 रूपए वाला भी नहीं होता सारा पैसा अधिकारी अपनी जेबों में डाल लेते हैं | यही कारण है कि लोगों न पीने का पानी मिलता है न सीवर जाम से छुटकारा |