नाईजिरियन गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा, फेसबुक पर लड़की की आईडी बनाकर ठगी का खेल चला रहे थे

0
289

फरीदाबाद : लंदन की लिंडसे बनकर लाखों के उपहार का देते थे लालच फेसबुक फिशिंग के माध्यम से लूटने वाले नाईजिरियन गिरोह का भंडाभोड।

फेसबुक पर विदेशी लडकी बनकर लोगो के साथ दोस्ती कर भरोसा जीतने के बाद, विदेश से सोने के आभूषण, मोबाईल फोन वगैरा का गिफट पार्सल भेजने का झांसा देते थे।

नाईजिरियन गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा, फेसबुक पर लड़की की आईडी बनाकर ठगी का खेल चला रहे थे

दुसरे आरोपी ऐयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारी बनकर गिफट पार्सल पर कस्टम डयूटी, एक्साईज डयूटी, व अन्य टैक्स की चुकाने की बात कहकर अपने अकांउटो मे पैसे डलवाने वाले गिरोह के पांच नाईजिरियन व दो भारतीय जालसाजो को फरीदाबाद पुलिस की साईबर अपराध शाखा ने गिरफतार किया है।

आरोरीयो ने पीडित राजवीर सिंह निवासी अलीगढ, उत्तर प्रदेश से इसी तरह झांसा देकर अलग-2 बैंक खातों में करीब 35,500/- रु. धोखाधडी से हासिल कर लिए।

ऐसे दिया वारदात को अंजामः- आरोपी फेसबुक पर विदेशी लडकी के नाम से प्रोफाईल बनाकर लोगो से दोस्ती करते थे। उसके बाद ब्हाटसएप काल करके उसे महंगा गिफट भेजने का झांसा दिया जाता। फिर आरोपीयो का दूसरा साथी कस्टम अधिकारी बनकर गिफट पार्सल मे महंगे आईटम होने व उसको छोडने की एवज मे कस्टम डयूटी, एक्साईज डयूटी व अन्य टैक्सो को चुकाने के नाम पर भारतीय बैक खातो मे पैसा डलवाते थे।

नाईजिरियन गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा, फेसबुक पर लड़की की आईडी बनाकर ठगी का खेल चला रहे थे

नाईजिरियन आरोपीयो को, फरीदाबाद के स्थानीय आरोपी द्वारा धोखाधडी से रकम हासिल करने के लिए बैक खाते उपलब्ध कराए गए है।

आरोपीयो ने विदेशी लडकी बनकर पीडित राजबीर के साथ दोस्ती की और ब्हाटसएप पर सुनीता कस्टम अधिकारी बनकर उससे केनरा बैक के खाता मे कस्टम डयूटी व अन्य टैक्स के नाम पर कुल 35,500/- रूपये धोखाधडी से डलवा लिए।

जब शिकायतकर्ता को ठगी का अहसास हुआ तब इसकी शिकायत पुलिस आयुक्त कार्यालय फरीदाबाद मे दी , शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना कोतवाली में धोखाधड़ी व नकली कस्टम अधिकारी बनने से संबंधित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा नंबर 249 दिनांक 23 जुलाई को दर्ज किया गया।

नाईजिरियन गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा, फेसबुक पर लड़की की आईडी बनाकर ठगी का खेल चला रहे थे

श्रीमान पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के संज्ञान पुलिस कमिश्नर श्री ओपी सिंह ने आरोपियों की जल्द धरपकड़ के आदेश दिए थे। जिस पर श्री मकसूद अहमद, पुलिस उपायुक्त अपराध के दिशानिर्देश पर श्री अनिल यादव, सहायक पुलिस आयुक्त, अपराध की देखरेख मे निरीक्षक बसन्त कुमार, प्रभारी साईबर अपराध शाखा, फरीदाबाद के नेतृत्व मे अनुसंधान अधिकारी उप निरीक्षक राकेश सिंह साथी उप निरीक्षक योगेश कुमार, उ.नि. राजेश कुमार, स.उ.नि. बाबूराम, स.उ.नि. सत्यवीर, स.उ.नि. प्रमोद, मु.सि. नरेन्द्र कुमार की एक टीम का गठन किया।

साईबर टीम ने अपने सुत्र व तकनीक का प्रयोग करके, मेहनत करते हुए निम्नलिखित अपराधियो को गिरफतार किया।

1- Williams Michael R/o Liberian, Liberia, West African States ( Ecowas)

2- Promise Ebere Okoli @ Prince R/o OFE-EKE, Osina, Nigeria

3- Halimat Mohammed R/o Uhonmwonde Lafia, Nigeria

4- Okeke Nnabugo R/o AWGU, Nigeria

5- Kenechukwu Okonta R/o AWGU, Nigeria

6- अनुराग पुत्र प्रेम सिंह चावला कालोनी बल्लबगढ
7- निशांत पुत्र सुरज निवासी चावला कालोनी बल्लबगढ। गिरफ्तार करके अदालत में पेश करके 4 दिन का पुलिस रिमांड पर लिए गए हैं

एसीपी श्रीमती धारणा ने जानकारी देते बताया कि नाइजीरियन आरोपी विलियम व परामाइज के पास अलग अलग देश के 2 पासपोर्ट है आरोपी हालीमेट का पासपोर्ट एक्सपायर हो चुका है।सभी पांचों आरोपी फरीदाबाद में एक ही मकान में रह रहे थे। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से अन्य वारदातों बारे में पता लगाया जाएगा।