कंपनी की लापरवाही की भेंट चढ़ा मजदूर का अंग, विधायक नीरज शर्मा ने अधिकार के लिए उठाई आवाज

0
314

देश के मजदूरों को देश की रीड कहा जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि औद्योगिक क्षेत्रों में कर्मचारियों और मजदूरों के कार्यभार पर एक औद्योगिक कंपनी और देश का विकास आधार होता है।

वहीं बड़े दुख की बात है कि इन मजदूरों के साथ कोई भी घटना या दुर्घटना होने पर कंपनी द्वारा इन्हें उनके भविष्य के लिए कोई इंतजाम नहीं किया जाता।

कंपनी की लापरवाही की भेंट चढ़ा मजदूर का अंग, विधायक नीरज शर्मा ने अधिकार के लिए उठाई आवाज

ऐसा ही आज सेक्टर -25 स्थित विनस कंपनी में हुआ। जहां एक मजदूर के साथ दर्दनाक हादसा घटित हो गया। हादसे के दौरान सागर नामक व्यक्ति के हाथ की उंगलियां मशीन में काम करते-करते कट गई। ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि कंपनी में इस तरह की घटनाएं घटी हो।

इससे पहले भी इसी कंपनी में 23 मजदूरों के अंग भंग हो चुके है। इतनी बार इस तरह की दर्दनाक घटनाए घटित होने के बावजूद यहां किसी तरह के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए। आलम यह है कि इस तरह घटनाए बार बार होने के बावजूद यहां किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई।

कंपनी की लापरवाही की भेंट चढ़ा मजदूर का अंग, विधायक नीरज शर्मा ने अधिकार के लिए उठाई आवाज

इस बात की सूचना मिलते ही एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने उक्त व्यक्ति का जायजा लिया वहीं उन्होंने कंपनी प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए कि इतनी बार घटना होने के बाद भी आखिरकार क्यों कंपनी द्वारा किसी भी तरह के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए।

कंपनी की लापरवाही की भेंट चढ़ा मजदूर का अंग, विधायक नीरज शर्मा ने अधिकार के लिए उठाई आवाज

इस मौके पर विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि वह मजदूरों के हक के लिए लड़ेंगे और उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है कि इस तरह की कंपनी पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि मजदूरों को उनका हक मिल सके और आने वाले भविष्य में कंपनी की लापरवाही का भुगतान मजदूरों को अपने अंग भंग करके ना चुकाने पड़े। वहीं उन्होंने ठेकेदार एवं कंपनी का लाइसेंस रद्द करने की मांग उठाई है।