हरियाणा : मास्क न पहनने वालों पर 1000 रुपये जुर्माना, खुलेंगी नौ नई टेस्टिंग लैब

0
359

हरियाणा : मास्क न पहनने वालों पर 1000 रुपये जुर्माने की चेतावनी : महामारी कोरोना से सभी ग्रस्त हैं | अनलॉक की प्रक्रिया जबसे शुरू हुई है, लोगों में कोरोना का डर एक तरह से समाप्त हो गया है | देश की सरकार हो या प्रदेश की सभी अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं |

लेकिन महामारी से जीत तब तक नहीं मिल सकती जब तक हम सतर्कता नहीं दिखाएंगे | हरियाणा सरकार अगले 10 दिनों में प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग के लिए 9 नयी लैब खोलेगी | सीएम मनोहर लाल ने यह टॉस्क स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों को दिया है |

प्रदेश में कोरोना का केहर थमने का नाम नहीं ले रहा है | राज्य में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 35 हजार छूने को है | राज्य के चार जिलों के सरकारी अस्पतालों व पांच मेडिकल कॉलेजों में एक-एक लैब खुलेगी | लैब खुलने से जनता को राहत मिलेगी |

हरियाणा : मास्क न पहनने वालों पर 1000 रुपये जुर्माना, खुलेंगी नौ नई टेस्टिंग लैब

अनलॉक की प्रक्रिया में लोग जागरूकता नहीं दिखा रहे हैं | बिना मतलब से लोग घरों से बहार निकल रहे हैं | अनलॉक-3 में लोगों को मॉस्क पहनने के लिए प्रेरित करने को सरकार विशेष अभियान चलाएगी | मास्क न पहनने वालों पर 500 की जगह 1000 रुपये का चालान कटेगा | कोरोना से निपटने के लिए गठित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के आपदा प्रबंधन ग्रुप की बैठक में सीएम ने ये निर्देश अधिकारियों को दिए |

हरियाणा : मास्क न पहनने वालों पर 1000 रुपये जुर्माना, खुलेंगी नौ नई टेस्टिंग लैब

कोरोना के केसेस तो बहुत हैं, लेकिन टेस्टिंग कम है | भारत में प्रतिदिन 5 लाख के आस पास टेस्टिंग हो रही है, जो की बहुत अच्छी बात है | लेकिन भारत जैसे देश में 5 लाख से थोड़ा और ज़्यादा टेस्टिंग की जरूरत है | फिलहाल राज्य में रोजाना 9500 टेस्ट हो रहे हैं | नयी लैब खुलने के बाद रोजाना 20 हजार टेस्ट प्रेश में हो सकेंग | प्रदेश में ओइसोलेटिड बैड् की संख्या 10,630 है, 12,846 आईसीयू बैड हैं |

हरियाणा : मास्क न पहनने वालों पर 1000 रुपये जुर्माना, खुलेंगी नौ नई टेस्टिंग लैब

महामारी कोरोना ने सभी की ज़िन्दगी में बहुत से बदलाव ला दिए हैं | हरियाणा में 426 क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन मरीजों को कोरोना के बाद या पॉजिटिव के बाद ठीक होने उपरांत दोबरा टेस्टिंग के लिए आना होता है तो उनको घर से लाने ले जाने के लिए मुफ्त एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान की जाए | पंचकूला, रोहतक, गुरुग्राम में प्लाजमा बैंक खोले जा रहे हैं |