स्वस्थ एप : कोरोना वायरस सभी जगह अपनी जड़ें मजबूत कर चुका है | इंतज़ार है तो बस इसी बात का कि कब माली आएगा और इन जड़ों को हमेशा के लिए काट देगा | फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नगर निगम ने शहरवासियों को कोरोना से बचाने के लिए एक अच्छी पहल की है | आपको सर्दी, खांसी, जुखाम, बुखार आदि है तो ऑनलाइन अपने लक्षणों के बारे में बताकर डॉक्टर से फ्री में सलाह ले सकते हैं |
महामारी का डर बेशक हमारे दिलों से निकल चुका हो, लेकिन सतर्कता हम जरा भी नहीं दिखा रहे हैं | जिले में 4500 कोरोना केसेस होने वाले हैं | फरीदाबाद की प्रमुख मार्किट एनआईटी 1 में लोग इतनी बेपरवाही कर रहे हैं कि मानों कोरोना कुछ है ही नहीं |
हर जिले को फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नगर निगम की तरह कोरोना की जानकारी के लिए ऐप बनाने की सीख लेनी चाहिए | आपको सर्दी, खांसी, जुखाम, बुखार है तो स्वस्थ एप https://faridabad.swasth.app/consult-with-doctors नाम के वेबपोर्टल पर यह सुविधा है। इसमें न केवल लक्षणों के आधार पर डॉक्टर आपको फ्री में दवाइयां कौन सी लेनी हैं यह बताएगा, वहीं आप ऑनलाइन दवा भी मंगा सकते हैं |
नगर निगम भले ही भ्रष्टाचार करता आया हो, लेकिन इसकी ये पहल तारीफ के काबिल है |यह एप टेस्ट कराने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की भी सुविधा देता है, जिसका शुल्क देना होगा। यदि आप कोरोना पॉजिटिव निकलते हैं और अस्पताल की जगह होम आइसोलेशन चाहते हैं तो कई प्राइवेट अस्पताल और हेल्थ कंपनी होम आइसोलेशन और क्वारंटीन के लिए 1500 से 15 हजार रुपये तक में आपकी पूरी देखभाल करने के लिए तैयार हैं |
महामारी में किसी की मदद करना सबसे बड़ा धर्म बन गया है | फरीदाबाद वासियों को यह समझना होगा कि खतरा अभी टला नहीं है | डीसी यशपाल यादव ने सोशल मीडिया पर एप की जानकारी देते हुए बताया कि यदि आप हेल्पलाइन नंबर पर मदद लेना चाहते हैं तो 01246811070 पर कॉल कर सकते हैं | यदि वेबसाइट पर जाना चाहते हैं तो https://faridabad.swasth.app/consult-with-doctors वेब यूआरएल पर लॉगिन कर सकते हैं |