‘हट जा ताऊ’ फेम विकास कुमार की फर्जी फेसबुक आईडी बना ठगने वाले को गायक ने ही पकड़ा

0
351

हरियाणा में साइबर क्राइम चरम पर पहुँचता जा रहा है | मुख्यमंत्री के सचिव बन ने से लेकर ठग, गायक बन लोगों से ठगी कर रहे हैं | हरियाणवी सॉन्ग ‘हट जा ताऊ पाच्छे नै’ के गायक विकास कुमार सेंगर के नाम से फेसबुक पर फेक आईडी बना लोगों को ठग रहे आरोपी को सिंगर ने जाल बिछाकर दबोच लिया | दो दिन पहले सिंगर को इसकी जानकारी मिली थी | तब उसने लड़की बन ठग से बात की |

कोरोना के साथ – साथ प्रदेश में ठगी के मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है | ठग ने वीडियो कॉल की तो सिंगर ने पत्नी से बात करा दी | पत्नी ने झांसे में लेने के लिए ठग को बोला कि वह उसकी फैन है | तब ठग ने मां की बीमारी का बहाना बना 50 हजार रु. की मांग कर दी |

'हट जा ताऊ' फेम विकास कुमार की फर्जी फेसबुक आईडी बना ठगने वाले को गायक ने ही पकड़ा

क्रेडिट कार्ड से लेकर नकली फेसबुक आईडी न जाने क्या – क्या तौर तरीके ठग ठगी के लिए अपना रहे हैं | इस मामले में बुधवार को आरोपी को पानीपत बस स्टैंड पर पैसे लेने बुलाया | आरोपी पहुंचा तो विकास ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया | बता दें विकास हरियाणवी व बॉलीवुड सिंगर हैं | सिटी थाना एसएचओ योगेश ने बताया कि केस दर्ज कर यूपी के सहारनपुर निवासी आरोपी राहुल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है |

'हट जा ताऊ' फेम विकास कुमार की फर्जी फेसबुक आईडी बना ठगने वाले को गायक ने ही पकड़ा

विकास की फोटो चुरा के और उनका नाम का उपयोग करके फेक आईडी बनाके ठग ने सिर्फ पैसे की मांग ही नहीं साथ में लड़कियों की तस्वीरों पर भी अश्लील कमेंट दिए हैं | कुछ दिन पहले एक वकील ने विकास को फोन कर कहा कि आपने एक लड़की की फेसबुक पोस्ट पर अश्लील कमेंट किए हैं | विकास ने देखा तो आईडी उनके नाम से फर्जी बनाई हुई थी |

'हट जा ताऊ' फेम विकास कुमार की फर्जी फेसबुक आईडी बना ठगने वाले को गायक ने ही पकड़ा

ठग को पकड़ने के लिए विकास ने बीवी संग योजना बनाई और वह सफल रहे | उन्होंने फेक आईडी पर लिखे नंबर पर लड़की बनकर मैसेज किए | पत्नी से वाइस मैसेज करा दिए। ठग ने खुद को सिंगर विकास बताया और वीडियो कॉल करने की बात कही |