खेत में अवैध खनन के चलते गई दो मसूमो की जान पुलिस जांच जारी

0
263

खेत में अवैध खनन के चलते गई दो मसूमो की जान पुलिस इसकी जांच कर रही है ५ अगस्त की देर रात को तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव भैसावली के निकट एक खेत गढ्ढे में भरे हुए बारिश के पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम कराने के लिए जिले के नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया हैं। आज दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

बताया गया हैं कि ये गढ्ढा लगभग 10 फुट गहरा हैं। इस गढ्ढे को क्यों खोदा गया हैं और खोदने वाले कौन हैं। उनका इस बारिश के मौसम में गढ्ढा खोद कर मिटटी उठा कर कहा ले जाया जा रहे हैं। इस सभी पहलुओं पर जिला प्रशासन को जांच करने की जरुरत हैं।

खेत में अवैध खनन के चलते गई दो मसूमो की जान पुलिस जांच जारी

इस मामले में डिप्टी कमिश्नर यशपाल सिंह से फोन संपर्क किया गया पर उन्होनें अपना फोन नहीं उठाया। तिगांव क्षेत्र के गांव भैसावली के रहने वाले दो मासूम बच्चे सुंदर ,उम्र 8 साल और कार्तिक ,उम्र 12 साल कल शाम लगभग पांच बजे खेलते


हुए खेत में पहुंच गए और वहां पर बारिश पानी पहले से जमा हुआ था। इस बात का अंदाजा इन बच्चों को नहीं रहा कि इस बारिश के पानी के नीचे लगभग 10 फुट गहरे गढ्ढे हैं और दोनों मासूम बच्चे इस गढ्ढे में गिर गए और डूब कर दोनों बच्चों की मौत हो गई। इस बात का पता तो रात लगभग 8 बजे परिजनों को लगी जब उस स्थान पर अपने बच्चों को तलाशते हुए पहुंचे

इसके बाद परिजनों ने इस घटना की सूचना रात लगभग 9 बजे तिगांव थाने की पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पानी से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए जिले के नागरिक अस्पताल में भेज दिया गया हैं।

अवैध खनन की जताई जा रही है आशंका

सवाल हैं कि आखिर कर किसकी लापरवाही के कारण दोनों बच्चों की मौत हुई हैं। वहां से जो मिटटी उठाया जा रहा हैं क्या वह अवैध हैं या वैध हैं अगर वैध हैं तो वहां पर सुरक्षा घेरा क्यों नहीं हैं,अवैध रूप से अर्थमूभर मशीनों से मिटटी उठाई जा रही है ,क्या इसमें जिला प्रशासन की मिलीभगत हैं। इस सभी पहलुओं पर जांच की जरुरत हैं फ़िलहाल अभी तक इस बात की पूर्ण जानकारी नहीं हुई की वो गड्ढे वह पर क्यों थे और क्या उद्द्शेय से ये उस जगह को खोदा गया था पुलिस पुरे मामले की जाँच कर रही है