फ्लैट में फंदे से लटककर ‘ कहानी घर घर की ‘के एक्टर ने की खुदकुशी

0
307

फ्लैट में फंदे से लटककर ‘ कहानी घर घर की ‘के एक्टर ने की खुदकुशी दुर्गन्ध आने पर लोगो को पता लगा सीएचएस फ्लैट में फंदे से लटकी मिली 44 वर्षीय समीर शर्मा की लाश, खुदकुशी के कारणों से वंचित पुलिस जाँच कर रही है टीवी जगत को जाने क्या हो गया है आये दिन आत्महत्या के मामले सामने आ रहे है अभी सुशांत सिंह राजपूत का मामला सुलझा भी नहीं था की उसी बीच में बहुत सारे कलाकारों ने खुदकुशी कर ली

एक और मामले सामने आया है रास्ते है प्यार के’, ‘कहानी घर घर की’, ‘लेफ़्ट राइट लेफ़्ट’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ से टीवी जगत में अपनी पहचान बनाने वाले समीर शर्मा ने अपने रेंट के अपार्टमेंट में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।

पंखे से लटकर की खुदकुशी

कहानी घर घर की में समीर कर चुके है काम और उसी से उनको पहचान मिली ,पुलिस को उनके अपार्टमेंट में पंखे से लटकी हुई उनकी लाश मिली है।उन्होंने खुदकुशी कर टीवी जगत को झटका दिया है। बुधवार रात समीर शर्मा ने फांसी लगाकर जान दी उनकी लाश मलाड पश्चिम में अहिंसा मार्ग स्थित सीएचएस अपार्टमेंट में फंदे से लटकी मिली है। अचानक हुए इस आत्महत्या को लेकर उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ रही है।

फ्लैट में फंदे से लटककर ' कहानी घर घर की 'के एक्टर ने की खुदकुशी

इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और फॉरेंसिक टीम को बुलवाया गया फ्लैट में फंदे से लटककर ‘ कहानी घर घर की ‘के एक्टर ने की खुदकुशी के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चला है पुलिस कमरे में सुसाइड नोट की भी तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस के हत्थे कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

मलाड पुलिस के मुताबिक, समीर ने इसी साल फरवरी में अपार्टमेंट किराए पर लिया था।रात को ड्यूटी के दौरान सोसाइटी के चौकीदार ने शव को देखा, इसके बाद उसने घटना के बारे में सोसाइटी के दूसरे लोगों को बताया। शव की स्थिति को देखते हुए, पुलिस को संदेह है कि अभिनेता ने एक दिन पहले आत्महत्या कर ली थी।

फ्लैट में फंदे से लटककर ' कहानी घर घर की 'के एक्टर ने की खुदकुशी

समीर शर्मा मुंबई में मलाड स्थित घर में अकेले रह रहे थे। उनकी पत्नी जब उनसे फोन पर बात नहीं कर पाई, तो उन्हें कुछ शक हुआ। पत्नी ने दोस्त को फोन कर समीर के घर जाने के लिए कहा। वहां जाकर देखा, तो समीर शर्मा की बॉडी पंखे से लटकी हुई थी। फिलहाल अब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

विगत 14 जून को बॉलीवुड जगत के दिग्गज अभिनेता और पवित्र रिश्ता सीरियल से अपने भाग्य को रचने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने भी अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी थी। उनके सुसाइड का भी अभी तक कुछ पता नहीं चला है। ऐसे में एक के बाद एक बुरी खबर ने टीवी इंडस्ट्री सहित बॉलीवुड जगत को भी हिला कर रख दिया है।