फरीदाबाद में बस यात्रियों की नहीं की जा रही थर्मल स्क्रीनिंग, बढ़ सकता है संक्रमण

    0
    298

    थर्मल : कोरोना वायरस से जहां हर कोई अपने स्तर पर बचाव कर रहा है | वहीं फरीदाबाद में बस यात्रियों पर कोरोना का प्रहार ज्यादा हावी हो सकता है | प्रशासन की तरफ से बस अड्डों पर खूब अनदेखी की जा रही है | बस में बैठने के लिए अभी पर्याप्त यात्री नहीं आ रहे हैं | इसके बावजूद इन यात्रियों की बस में सवार होते समय थर्मल स्क्रीनिग नहीं हो रही है |

    महामारी का प्रसार एक आदमी से दूसरे में होता है, लेकिन फरीदाबाद की जनता और प्रशासन सतर्कता नहीं दिखा रही है | थर्मल स्क्रीनिंग की न होने की वजह है कि यहां थर्मल स्क्रीनिग के लिए एक भी मशीन नहीं है | यहां कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है |

    फरीदाबाद में बस यात्रियों की नहीं की जा रही थर्मल स्क्रीनिंग, बढ़ सकता है संक्रमण

    हरियाणा में फरीदाबाद के अंदर सबसे अधिक कोरोना मरीज हैं | वजह बहुत हैं लेकिन सबसे बड़ी है लोगों की लापरवाही | कोरोना संक्रमण को लेकर बसों में 30 यात्रियों को ही बैठाने के आदेश थे | लेकिन अब नए आदेश जारी हुए हैं, इसके तहत बस में पूरी क्षमता के अनुसार यात्री बैठाने के लिए कहा है | हालांकि ये भी आदेश दिया है कि इस दौरान यात्रियों के मुंह पर मास्क हो और उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जाए |

    फरीदाबाद में बस यात्रियों की नहीं की जा रही थर्मल स्क्रीनिंग, बढ़ सकता है संक्रमण

    लोग सरकार द्वारा बनाये हुए सभी आदेशों को यूँ किनारे करते हैं कि मानों यह उनेक बुरे के लिए हो | बस परिचालक यात्रियों को मास्क लगाने के लिए तो कह रहे हैं, लेकिन यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिग नहीं हो रही है |

    फरीदाबाद में बस यात्रियों की नहीं की जा रही थर्मल स्क्रीनिंग, बढ़ सकता है संक्रमण

    अधिकारी का कहना है कि पहले तीन थर्मल स्क्रीनिग की मशीन थी, जो फिलहाल खराब हैं। नई मशीन मंगाने के लिए महाप्रबंधक से कहा है |

    हाथों के लिए सैनिटाइजर मशीन लगी है। सभी यात्रियों से मुंह पर मास्क लगाने के लिए कह रहे हैं | हालांकि अभी काफी कम यात्री सफर कर रहे हैं |

    हरियाणा सरकार की पॉलिसी के बावजूद नहीं हो रहे हैं कर्मचारियों के ट्रासंफर :

    हरियाणा सरकार ने गत दिनों रोडवेज कर्मचारियों का ऑनलाइन तबादला करने की पहल की थी, लेकिन फरीदाबाद के डिपो में जरूरत से ज्यादा कर्मचारी हैं जिनका तबादला सरकार नहीं कर रही है | ज्यादा स्टाफ होने से रोडवेज को बहुत नुक्सान हो जाता है और इस समय सभी बसें खाली भी पड़ी हैं |