15 अगस्त के बाद होगी फरीदाबाद में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

    0
    455

    फरीदाबाद में 15 अगस्त के बाद अवैध अतिक्रमण पर फिरसे निगम के पीले पंजे चलेंगे | इस स्वंत्रता दिवस के बाद नगर निगम फरीदाबाद जिले में हो रहे अवैध अतिक्रमण और निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के मन में है | फरीदाबाद में जगह – जगह लोगों ने अवैध निर्माण कर रखा है |

    एनआईटी हो या कोई भी सेक्टर जिले वासी सभी जगह अतिक्रमण को देख सकते हैं | महामारी के इस दौर में जहां कुछ लोग सेवा ककर रहे हैं तो वहीँ कुछ लोग अतिक्रमण |

    15 अगस्त के बाद होगी फरीदाबाद में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

    पिछले दिनों एनआईटी 5 और 1 में बहुत तोड़ – फोड़ की गयी है, लेकिन वहां फिरसे लोगों निर्माण करना शुरू कर दिया है | लोगों के दिलों में नगर निगम से लेकर पुलिस तक किसी भी बात का खौफ नहीं है | खौफ हो भी नहीं सकता जहां के लोग महामारी में भी अँधा – ढूंढ बहार निकल रहे हैं वहां पुलिस क्या चीज |

    15 अगस्त के बाद होगी फरीदाबाद में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

    नगर निगम सोमवार को अलग – अलग जगह दुकानों की मुनादी करेगा | लोग या तो अपना समान हटा लें या फिर तुड़वा लें यह उनके ऊपर है | अवैध अतिक्रमण का सबसे अधिक फायदा 1 नंबर की तिकोना पार्क कार मार्किट वाले कर रहे हैं |

    वह पूरी सड़क काफी चौड़ी है, लेकिन लालची दुकानदारों के कारण जो उन्होनें अतिक्रमण करा हुआ है उस से जनता को घण्टों तक जाम में लगना पड़ता है |

    कोरोना काल में भी वहां के दुकानदारों को चैन नहीं है | पैसा कमाने के चक्कर में अवैध सरकारी जमीनों में अतिक्रमण करके बैठे हैं | जाम के जिम्मेदार सिर्फ दूकानदार ही हैं | इनके खिलाफ पुलिस कार्यवाई होनी चाहिए |

    15 अगस्त के बाद होगी फरीदाबाद में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

    महामारी का प्रकोप थमने को तैयार नहीं है, लेकिन यहां के दूकानदार कब्ज़ा करके दुकानें खोल के लोगों को जाम में लगवा रहे हैं | फरीदाबाद वासियों को गुस्सा तो बहुत आता है इन अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ लेकिन वे जाहिर नहीं कर पाते |