डॉक्टर अनीता शर्मा संरक्षक व सुखबीर शर्मा बने फ़ीड द नीडी के अध्यक्ष

0
204

टीम फ़ीड द नीडी संस्था के पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किंगफ़िशर रिज़ॉर्ट में किया गया जिसमें सर्वसम्मति से डॉक्टर अनीता शर्मा को संरक्षक, सुखबीर शर्मा को अध्यक्ष, पुनीत बत्तरा व साहिल कंसारा को उपाध्यक्ष, दीपक आनंद को महासचिव, दीपक आर्यन को सचिव, सिद्धार्थ गुलाटी को ख़ज़ांची

डॉक्टर अनिल दत्ता को मीडिया सलाहकार, अधिवक्ता मानिक मोहन शर्मा को क़ानूनी सलाहकार तथा शशि भूषण गुप्ता, सचिन अग्रवाल, रवि चौहान, गौरव गुलाटी, केशव गोयल, कपिल चड्ढा, विक्रम राणा व संजीव शर्मा को कार्यकारी सदस्य बनाया गया।

इसके साथ ही नित्यानंद मिश्रा , मोहित दीवान , अजय सैनी , सुरेश कौल , कृष्ण लाल यादव , गुलशन अरोडा , मीरा कपूर , सौरभ ढल , रविंदर कुमार , अतुल चड्ढा , मोनिका शर्मा , अभय गुप्ता , चित्ररेखा सैनी , हरदीप सिंह , राजन गुप्ता , सूखविन्दर धारीवाल , दर्शन कबीर , कवलदीप सिंह को सदस्य बनाया गया।

नवनयुक्त सदस्यों ने अपने सुझाव रखते हुए कहा कि जो भी ज़िम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है वह उस ज़िम्मेदारी को पूर्ण रूप से निभाएँगे ओर उसपर खरा उतरेंगे ।


संस्था के अध्यक्ष सुखबिर शर्मा ने बताया की फ़ीड द नीडी पिछले तक़रीबन 3 साल से निरंतर समाज सेवा में लगी हुई हैं ओर इस अवधि में टीम द्वारा सिविल अस्पताल में लंगर सेवा जरूरतमंदो को राशन , दवाइयाँ , जरूरतमंद लोगों का उपचार करवाना

गरीब कन्याओ का विवाह करवाना जैसे अनेको कार्य शामिल हैं। सुखबिर ने बताया की यह संस्था भविष्य में भी बिना किसी भेद भाव के समाजसेवी कार्यों में लगी रहेगी।