Categories: Government

विधानसभा में प्रवेश के लिए जरूरी होगा कोरोना टेस्ट: मनोहर लाल

कोरोना ने जहा पूरे देश में हलचल मचा रखी है वही इसकी चपेट में देश के दिग्गज नेता भी आ गए है इसको लेकर मनोहर लाल खट्टर ने एक फैसला लिया है कि हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में बिना कोरोना टेस्ट के कोई माननीय सदन में प्रवेश नहीं कर पाएगा।

26 अगस्त से विधानसभा का सत्र शुरू होगा, जिसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने सभी के लिए कोरोना का टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। मुख्यमंत्री से लेकर विधानसभा के अर्दली तक का कोराना टेस्ट होगा। अफसर गैलरी में बैठने वालों अधिकारियों के लिए भी यह टेस्ट अनिवार्य किया गया है।

सभी विधायकों को विधानसभा की ओर से इस संदर्भ में चिट्ठी भेजी जा रही है कि वे अपना कोरोना टेस्ट करवाएं। इस संदर्भ में सभी जिलों के उपायुक्तों को भी संदेश दिया जा रहा है कि अपने जिले से संबंधित विधायकों के यह टेस्ट एसडीएम की देखरेख में करवाए जाएं। इसकी रिपोर्ट डीसी यहां पर भेजेंगे। आगामी तीन दिन के अंदर सभी विधायकों के यह टेस्ट हो जाएंगे।

इसके अलावा विधानसभा का सीटिंग प्लान भी बदल दिया गया है। इस बार विधानसभा में एक सीट पर एक ही विधायक बैठेगा। दर्शक दीर्घा में दर्शकों के स्थान पर विधायक ही बैठेंगे। इसके अलावा स्पीकर गैलरी में भी विधायकों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। दर्शक दीर्घा में बैठने वाले विधायकों के लिए कार्डलेस माइक की व्यवस्था की जाएगी। जिससे उनकी ओर से पूछे जाने वाले प्रश्न स्पीकर और सदन के अन्य सदस्यों तक पहुंच सकें।

स्वास्थ्य मंत्री ने स्पीकर को कहा था टेस्ट जरूर होना चाहिए


स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता को फोन करके यह कहा था कि सभी विधायकों के लिए यह टेस्ट जरूरी होने चाहिए। इसके अलावा सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का भी टेस्ट करवाया जाए।

ज्ञानचंद गुप्ता अध्यक्ष हरियाणा विधानसभा ने कहा

मैंने इस संदर्भ में सभी को निर्देश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री सहित सभी विधायकों और अधिकारियों का टेस्ट करवाया जाएगा। कर्मचारियों का भी टेस्ट होगा। रिपार्ट निगेटिव आने पर ही कोई भी व्यक्ति विधानसभा में घुस पाएगा।

मीडिया के सीटिंग प्लान पर होगा मंथन
मीडिया के सीटिंग प्लान को लेकर भी मंथन चल रहा है। 16 अगस्त को इस संदर्भ में स्पीकर की मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक होगी। जिसके बाद मीडिया कर्मियों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। ऐसे में मीडिया कर्मियों के लिए भी टेस्ट आवश्यक होगा।

कई लोग पाए जा सकते हैं संक्रमित

विधानसभा अध्यक्ष के इस फरमान के बाद कई लोगों के पॉजिटिव निकलने की संभावना है। हरियाणा में 90 विधायक हैं और उनके साथ चलने वाला भारी भरकम स्टाफ। इसी तरह से अधिकारियों के घर से लेकर कार्यालय तक लंबी चौड़ी कर्मचारियों की फौज तैनात रहती है। इस बात को लेकर चर्चा तेज है कि टेस्ट होने पर कई लोग संक्रमित पाए जा सकते हैं

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

2 months ago

पुलिस का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार-विधायक नीरज शर्मा

आज दिनांक 26 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बहादुरगढ में दिन…

2 months ago