फरीदाबाद : इसी साल शुरू होगा डीएनडी एक्सप्रेस – वे का काम

    0
    588

    इसी साल शुरू होगा डीएनडी एक्सप्रेस – वे का काम : किसी भी रास्ते को सुगम बनाने का कार्य उस सरकार पर जाता है, जिस राज्य में सड़कें हैं। केंद्र सरकार ने बहुत कुछ किया है, रास्तों को सुगम बनाने के लिए। छह लेन का डीएनडी एक्सप्रेस-वे दिल्ली और फरीदाबाद की सीमा में टोल टैक्स मुक्त होगा। वाहन चालक बिना टोल टैक्स चुकाए यहां सफर कर सकेंगे। इससे दिल्ली-नोएडा और गाजियाबाद आने-जाने वाले लोगों को खासा फायदा होगा।

    कोरोना काल में भले ही लोग घरों से कम बहार निकल रहे हों, लेकिन यह एक्सप्रेस वे फरीदाबाद की सीमा से गुजरने वाला पहला टोल टैक्स मुक्त एक्सप्रेस वे होगा। कुछ अरसे पहले मुख्यालय स्तर पर इसका फैसला हो चुका है।

    फरीदाबाद : इसी साल शुरू होगा डीएनडी एक्सप्रेस - वे का काम

    दिल्ली की सड़कें और फरीदाबाद की सड़कों में बहुत अंतर है। मान लिया कि दिल्ली राजधानी है सड़कें अच्छी होंगी, लेकिन फरीदाबाद भी तो स्मार्ट सिटी है। यह एक्सप्रेस वे दिल्ली में डीएनडी फ्लाईओवर के नजदीक महारानी बाग से शुरू होगा और इसे सोहना के पास केएमपी एक्सप्रेस वे और मुंबई को जाने वाले वडोदरा एक्प्रेस से जोड़ा जाएगा।

    फरीदाबाद : इसी साल शुरू होगा डीएनडी एक्सप्रेस - वे का काम

    भारत में अनेकों एक्सप्रेस – वे हैं। हादसे भी अनेक होते हैं। इस एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 59 किलोमीटर होगी। दिल्ली से सोहना की ओर इस एक्सप्रेस-वे के जिस स्थान पर 54 किलोमीटर पूरे होंगे, वहां पर टोल टैक्स बैरियर बनाया जा सकता है। इस कारण इस एक्सप्रेस वे पर फरीदाबाद और दिल्ली के बीच सफर करने वाले वाहन चालकों को टोल टैक्स चुकाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों का आनंद दोगुना हो जाएगा।

    फरीदाबाद : इसी साल शुरू होगा डीएनडी एक्सप्रेस - वे का काम

    सरकार की ओर से संकेत मिले हैं कि जल्द इस एक्सप्रेस वे का कार्य शुरू किया जाएगा। इस एक्सप्रेस वे को दिल्ली सराय काले खां बस अड्डे से भी जोड़ा जाएगा। सराय काले खां के पुल से लेकर डीएनडी एक्सप्रेस वे की शुरू होने वाली जगह के बीच एक पुल भी बनाया जाएगा।

    पुल के जरिए इस एक्सप्रेस वे को सराय काले खां बस अड्डे के सामने बने सराय काले खां के पुल से जोड़ा जाएगा। इससे आईएसबीटी जाने वाले वाहन चालकों का सफर भी सुहाना हो जाएगा।