हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा है कि लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए जि़ला रेवाड़ी के कुंड बस स्टैंड के पास अंडरपास या फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें न हों।
गौरतलब है कि रेवाड़ी से नारनौल के बीच 6 लेन का एक हाईवे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा बनाया जा रहा है। इस हाईवे पर कुंड बस स्टैंड के पास अंडरपास या फ्लाईओवर बनाया जाएगा। इस संबंध में आज हरियाणा के सहकारिता मंत्री ने एनएचएआई के उप-निदेशक से की बातचीत भी की ।
सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने बताया कि कुण्ड बस स्टैण्ड के लिए पहले न तो अंडरपास था और न ही फ्लाईओवर का प्रपोजल था, ऐसे में लोगों को कुण्ड बैरियर से वापस आकर जाना पड़ता है।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि वे लोगों की इस मांग को पूरा करने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे । उन्होंने कहा कि इसके बारे में पहले एनएचएआई को पत्र भी लिखे गये हैं।