11 हज़ार वोल्टेज के करंट ने 13 मासूम जीवों को अपना शिकार बना लिया। फरीदाबाद के छायंसा गांव में हुई इस घटना से सभी लोग बिजली विभाग से नाराज़ हैं। दरअसल, जब यह हादसा हुआ तो ठीक उसके 6 घंटे पहले ग्रामीणों ने बिजली विभाग में शिकायत दी थी कि मोहना छायंसा रोड पर स्थित एक खंबे में पटाका फटा है, उसको ठीक करके कर्मचारी चले तो गए लेकिन अपनी लापरवाही का सबूत दे गए।
जब वह तार ठीक हुई तो और उसमे करंट डाला गया तो, तारों में करंट आते ही वे निचे गिर गई सड़क पर घूम रहे 13 बेज़ुबान जीवों को अपना शिकार बना लिया। ख़बरों के मुताबिक 13 जीवों में 12 भेड़ें और 1 बकरी है।
यह सभी 13 पशु एक ही व्यक्ति के थे और बड़ी बात यह रही कि जब यह घटना हुई तो वह घटनास्थल से थोड़ा दूर थे इसलिए उनकी जान बच गई। उन्होंने बताया कि वे काफी दुखी हैं और एक साथ 13 जीवों को खोना उनके लिए सदमे जैसा है। उनकी रोज़ी – रोटी इन्हीं से चलती थी। बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही ने न सिर्फ 13 बेज़ुबानों की हत्या की है, बल्कि एक व्यक्ति की रोज़ी – रोटी भी छीन ली है।
खंबे पर से तार सीधा निचे की और गिरा जिस से सभी पशुओं की जान चली गई। वहां सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी आगयी और मामले की छान बीन करने लगी। बिजली दफ्तर के कुछ कर्मचारी भी वहां मौजूद थे। आपको बता दें यह घटना मोहना छायंसा वाले रोड पर घटी।
फरीदाबाद में लगातार सरकारी कर्मचारियों से लोगों का भरोसा उठता नज़र आ रहा है। सभी पैसों के लिए काम कर रहे हैं जनता के लिए नहीं। किसी भी सरकारी अधिकारी यह धर्म होता है कि वे जनता के प्रति सच्चा रहे लेकिन ऐसा फिल्मों में भी देखने को नहीं मिलता।