टूटे पैर के साथ जेईई की परीक्षा देने आया ये युवक, अन्य छात्रों से कहा…

0
326

टूटे पैर के साथ जेईई की परीक्षा देने आया ये युवक : कोरोना वायरस के कारण देश और दुनिया में अर्थव्यवस्था के बाद यदि किसी अन्य क्षेत्र में सबसे अधिक प्रभाव पड़ा है तो वे है शिक्षा। कोरोना वायरस महामारी के बीच राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी एनटीए ने मंगलवार से जेईई मेन्स की परीक्षा शुरू कर दी है। बता दें कि छात्रों और विपक्षी दलों द्वारा विरोध और भूख हड़ताल के बावजूद भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य शुरू की गई, क्योंकि एनटीए और सरकार का तर्क था कि ये परीक्षा कई छात्रों के भविष्य के लिए बहुत जरूरी हैं।

परीक्षा के दूसरे दिन मतलब आज पहचान फरीदाबाद ने ऐसे युवक को परीक्षा देते हुए देखा जिसका पैर टूटा हुआ था। सेक्टर 20 के सेंटर में सभी बच्चे बाहर आ रहे थे तो उस समय सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया जितेंद्र ने।

टूटे पैर के साथ जेईई की परीक्षा देने आया ये युवक, अन्य छात्रों से कहा...

फरीदाबाद के एनआईटी 4 का निवासी जितेंद्र का डेढ़ हफ्ते पहले फुटबॉल खेलते समय एक छोटा सा हादसा हो गया जिसके चलते जितेंद्र के पैर में चोट लग गई और 6 हफ्ते का प्लास्टर किया गया। प्लास्टर होने के बावजूद जिंतेंद्र ने हौसला नहीं खोया और परीक्षा देने आया।

टूटे पैर के साथ जेईई की परीक्षा देने आया ये युवक, अन्य छात्रों से कहा...

जितेंद्र को जब अन्य छात्रों ने देखा तो उस से पूछा, भाई टूटे पैर में भी परीक्षा ? तब जितेंद्र ने कहा पैर टूटा है हौसला नहीं। महामारी के बीच नेशनल टेस्ट‍िंग एजेंसी ने इस परीक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं। कहा जा रहा है कोरोना काल में ली जाने वाली ये देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय प्रत‍ियोगी परीक्षा है।

टूटे पैर के साथ जेईई की परीक्षा देने आया ये युवक, अन्य छात्रों से कहा...

युवक का हौसला देख कर सभी उसकी तारीफ कर रहे हैं। परीक्षा केंद्रों के बाहर उम्मीदवारों को नये फेस मास्क दिए गए, उन्हें सैनिटाइजर का इस्तेमाल करके और थर्मल चेकअप के बाद सेंटर में भेजा गया। कोरोना के बढ़ते मामलों में लगातार हम सभी सतर्कता दिखानी होगी। फरीदाबाद में कोरोना का प्रहार हर दिन तेज़ी से बढ़ रहा है।