कोरोना वायरस का डर एक ओर जहां समाप्त होता दिख रहा है। वहीं इसका प्रहार कम होने को तैयार नहीं है। महामारी अपनी जड़ें मजबूत कर चुकी है। हरियाणा में अगस्त महीने में कोरोना वायरस संक्रमण के लगभग 30,000 नए मरीज़ सामने आए हैं। यह राज्य में संक्रमण के मामलों में लगभग 85 प्रतिशत का इजाफा है। सरकारी आंकड़ों का विश्लेषण करने पर यह जानकारी मिली।
हरियाणा में लगातार बढ़ते संक्रमण से यहां का ककोई भी जिला अछूता नहीं है। राज्य में 31 जुलाई को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 34,965 थी, जो 31 अगस्त तक 64,732 हो गई। राज्य में 31 अगस्त को सर्वाधिक 1,450 नए मरीज सामने आए थे।
फरीदाबाद में जिस प्रकार लोग बेखौफ हो कर घूम रहे हैं वे अपने साथ – साथ दूसरों के लिए भी खतरा बन रहे हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदत्त आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में कुल 29,767 नए मामले सामने आए हैं जबकि मृतक संख्या 421 से बढ़कर 689 पहुंच गई।
महामारी का प्रकोप जिस प्रकार लगातार बढ़ता जा रहा है यह देश के लिए बहुत चिंताजनक है। राज्य में संक्रमण से उबरने की दर 80.73 प्रतिशत से बढ़कर 81.37 प्रतिशत हो गई जबकि संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत से घटकर 1.06 प्रतिशत हो गई। राज्य में संक्रमण के मामले दोगुना होने की अवधि 25 दिनों से बढ़कर 34 दिन हो गई, जबकि प्रति दस लाख आबादी पर जांच की संख्या 24,165 से बढ़कर 45,370 हो गई।
प्रदेश में हॉटस्पॉट बने गुरुग्राम और फरीदाबाद के लोग कोरोना को मामूली सी बीमारी समझ रहे हैं। हरियाणा में कोरोना से मंगलवार को 17 और लोगों की मौत हो गई तथा दूसरे दिन लगातार संक्रमण के रिकॉर्ड 1,694 नए मामले सामने आए। राज्य में सोमवार को संक्रमण के 1,450 मामले सामने आए थे जो एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं।