तीन महीने में चोरो का मचा आतंक,फरीदाबाद में आये भारी भरकम केस

0
289

फरीदाबाद में चोरी के मामले आम हो रहे है ।आये दिन कोई न कोई चोरी की खबर सामने आ रही है ।शहर में अनलॉक के बाद चोरी के मामले हद से ज्यादा बढ़ते जा रहे है ।हालांकि पुलिस और क्राइम ब्रांच की अभी इन चोरो को धरदबोचने में असमर्थ हो रही है ।

तीन महीने में चोरो का मचा आतंक,फरीदाबाद में आये भारी भरकम केस

शहर में घर के बाहर से टायर चोरी हो रहे है ।फरीदाबाद में आये दिन ऐसी खबर सुनने को मिल रही रही है ।पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी अभी तक पुलिस इन चोरो को धरदबोचने में नाकाम है ।हैरानी की बात तो ये ह की इस साल लगभग 50 गढ़ियों के टायर चोरी हो चुके है ।अगर चोर इस गिरोह को जल्द से जल्द न पकड़ा गया तो वह दिन दूर नही है जब महीने में 50 मामले आएंगे।

तीन महीने में चोरो का मचा आतंक,फरीदाबाद में आये भारी भरकम केस

हाल ही मैं डबुआ कालोनी में त्यागी मार्किट के बाहर से वेगनर के टायर इट लगाकर चोरी कर लिए गए ।इस मामले में पीड़ित ने शिकायत भी दर्ज की है ।इससे पहले भी एनआईटी 5 से भी कई महँगी महँगी करो के टायर चोरी की खबर आ रही है।

तीन महीने में चोरो का मचा आतंक,फरीदाबाद में आये भारी भरकम केस

फरीदाबाद में टायर चोरी का आतंक चरम पर है ।
बता दें कि 1 जून 2020 से 7 जून 2020 तक चोरी के कुल 752 मामले सामने आए वहीं 22 मार्च 2020 से 31 मई 2020 तक टायर चोरी के 92 मामले सामने आए थे। एसीपी आदर्श यादव ने कहा चोरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है।