अवैध कॉलोनी और बस्तियों पर चला नगर निगम का पीला पंजा 1200 मकान ध्वस्त

0
548

फरीदाबाद : नगर निगम का पीला पंजा सभी अवैध कॉलोनियों और बस्तियों पर चलने की कार्यवाही आज शुरू की गई इसी कड़ी में नगर निगम द्वारा फरीदाबाद सूरजकुंड रोड पर स्थित गांव खोरी में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी गई है। सोमवार तड़के नगर निगम भारी दल बल के साथ खोरी गांव पहुंच गया।

इस कार्यवाही में यहाँ के करीब 1200 कच्चे पक्के मकानो को तोडा गया इस मौके पर 1500 से अधिक पुलिस के जवान मौजूद रहे । इतनी बड़ी कार्यवाही के बाद किसी बड़े विरोध की आशंकाओ को ध्यान में रखते हुए अन्य जिलों से भी भारी पुलिस फोर्स को फरीदाबाद बुलाया गया था।

अवैध कॉलोनी और बस्तियों पर चला नगर निगम का पीला पंजा 1200 मकान ध्वस्त

इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग को भी मौके पर एंबुलेंस भेजने के लिए कहा गया। वही अगर अधिकारियो की बात करे तो आगे जो तोड़ फोड़ की कार्यवाही की जाएगी उसके लिए अलग से समय निर्धारित किया जायेगा फिलहाल अभी की कार्यावाही पूरी हो गई है कल किसी भी प्राकर की तोड़फोड़ नहीं की जाएगी।

अगर अधिकारियो की माने तो सूरजकुंड में दिल्ली की नजदीक खोरी गांव है जहां पर हजारो लोग सरकारी जमीन पर गैर कनूनी तरीके से मकान बना कर रहे थे आज एनआईटी नगर निगम ने अपनी तोड़ फोड़ की कार्यवाही को अंजाम दिया है

अवैध कॉलोनी और बस्तियों पर चला नगर निगम का पीला पंजा 1200 मकान ध्वस्त

इससे पहले तोडफ़ोड़ की कार्रवाई को सफल बनाने के लिए रविवार की रात को खोरी में रहने वाले अनेक लोगों को हिरासत में ले लिया गया था। पुलिस को संदेह था कि तोडफ़ोड़ के दौरान ये लोग मौके पर विरोध कर सकते हैं।

ऐसे करीब 85 लोगों को हिरासत में ले लिया गया था। बता दें कि गांव खोरी में नगर निगम व हरियाणा टूरिज्म की सैंकड़ों एकड़ जमीन पर स्थानीय लोगों ने कब्जा कर रखा था।

अवैध कॉलोनी और बस्तियों पर चला नगर निगम का पीला पंजा 1200 मकान ध्वस्त

आंका गया हैं कि इस खोरी गांव के आबादी के हिसाब से मात्र 10 प्रतिशत ही मकानों को आज तोडा गया हैं। सवाल के जवाब में उनका कहना हैं कि आगे की तोड़फोड़ के लिए फिर से पुलिस फोर्स लेनी होगी तभी तोड़फोड़ कार्रवाई हो सकेगा।

इस लिए फिर समय निर्धारित किया जाएगा। कल मंगलवार 15 सितंबर को खोरी गांव में तोड़फोड़ का सिलसिला जारी नहीं रहेगा। उनका कहना हैं कि इस तोड़फोड़ के कार्रवाई के दौरान 1500 पुलिस कर्मी मौजूद थे।