सड़कों पर जमा कचरा, आवारा पशुओं का जमावड़ा ,किस किस से लड़ेगा फरीदाबाद?

0
403

फरीदाबाद नगर निगम बल्लभगढ़ जोन में न तो आवारा पशुओं को उठाने के लिए नगर निगम की ओर से कोई गाडी है और न ही आवारा पशुओं को रखने के लिए शहर की गौशाला में कोई जगह है।

इसी कारण शहर पशुओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है और इनकी भरमार सड़क हादसों का बड़ा कारण बन गयी है। ये आवारा पशु या तो सड़क किनारे बैठ जाते हैं या सड़कों के बीचो बीच अपनी ही मस्ती में घूमते रहते हैं जिससे आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं ये आवारा पशु अनेकों बार सड़क हादसों का कारण भी बनते हैं।

सड़कों पर जमा कचरा, आवारा पशुओं का जमावड़ा ,किस किस से लड़ेगा फरीदाबाद?

शहर में मोहना रोड, तिगओं रोड, 100 फुट रोड, बाईपास रोड जैसी और भी सड़कें जो शहरवासिओं के लिए लाइफ-लाइन मानी जाती हैं, इन प्रमुख सडकों पर भी पिछले कई समय से आवारा पशुओं का जमावड़ा बढ़ता ही जा रहा है।

इतना ही नहीं, सडकों के किनारों पर इतना कूड़ा कचरा पड़ा रहता है जिससे आधी सड़क तो यूं ही ब्लॉक हो जाती है और बची-कुचि सड़क पर आवारा पशु भ्रमंड करते हैं। ऐसे में लोगों के लिए सड़क बचती ही कहां है जिसके चलते कई दिक्कतों का सामना करना लोगों के लिए स्वाभाविक हो गया है।

सड़कों पर जमा कचरा, आवारा पशुओं का जमावड़ा ,किस किस से लड़ेगा फरीदाबाद?

खुले आसमान के नीचे सड़क पर पड़ा कूड़ा परेशानी के साथ प्रदूषण भी बढ़ाता है। इस मामले में नगरवासियों का आरोप है कि अनेकों बार निगम प्रशासन के अधिकारियों से शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं होती। तो वहीं सफाई निरीक्षक का कहना है कि जब भी कोई शिकायत मिलती है

बिना किसी देरी किये उसका जल्द समाधान किया जाता है। पशुओं को पकड़वाकर विभिन्न गौशालाओं में भी भेजा गया है। लेकिन पिछले से गौशाला संचालक कह रहे हैं कि अब गौशाला में और जगह नहीं है जिसकी वजह से पशुओं को काबू करने में परेशानी हो रही है।