दिल्ली दंगे के आरोपी उमर खालिद ने उगले कई राज, खुफिया APP के जरिए करता था…

0
251

जेएनयू विवाद भूले नहीं होंगे, मामले में आरोपी उमर खालिद कर रहा राजफ़ास, जेएनयू हमेशा से ही सुर्खियों में रहा है। बीते समय 9 फरवरी 2016 को देश विरोधी और आतंकी अफजल गुरु के समर्थन में नारे लगाने के आरोप में उमर खालिद, कन्हैया कुमार और अनिर्बान के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दायर किया गया था।

इस मामले ने खूब तूल पकड़ा था। इस मामले पर राजनीति भी खूब हुई थी, जमकर पक्ष-विपक्ष आपस में आरोप लगाते भी नज़र आए थे। इन दिनों कई नेता भी जेएनयू में पहुंचे थे और सुर्खियां बटोरने का काम भी किया था। अब फिर से यही मामला सामने आया है जिसके तहत उमर खालिद खूब राज़ उगल रहा है।

दिल्ली दंगे के आरोपी उमर खालिद ने उगले कई राज, खुफिया APP के जरिए करता था...

हालांकि उस समय कई लोगों को आरोपी बनाया गया था लेकिन इन सबमें उमर खालिद बेहद अहम किरदार रहा है। और अब उमर खालिद को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और कहा जा रहा है कि पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने उमर खालिद ने कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक दिल्ली दंगों में उमर खालिद का अहम रोल था और इसने दंगे भड़काने की साजिश रची थी। दिल्ली पुलिस ने उमर खालिद पर नार्थ ईस्ट एरिया के कई इलाकों में मीटिंग कर धरना प्रदर्शन देने के लिए लोगों को उकसाने व फंड उपलब्ध कराने का आरोप लगाया है।

दिल्ली दंगे के आरोपी उमर खालिद ने उगले कई राज, खुफिया APP के जरिए करता था...

पुलिस ने कल उमर खालिद से लंबे समय तक पूछताछ की थी। जिसके बाद इसे गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली पुलिस के खुलासे के मुताबिक CAA और NRC के खिलाफ भी उमर खालिद ने शरजील इमाम ,परवेज आलम, नदीम खान और कई अन्य लोग के साथ मिलकर एक बैठक की थी।

जिसमें CAA और NRC के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन को तेज करने की कोशिश की गई थी। ये एक बड़ी मीटिंग बताई जा रही थी जो कि जंगपुरा इलाके में की गई थी।

दिल्ली दंगे के आरोपी उमर खालिद ने उगले कई राज, खुफिया APP के जरिए करता था...

इस मीटिंग के दौरान शाहीन बाग समेत कई जगहों पर विरोध करने का प्लान तैयार किया गया था। पुलिस के मुताबिक इस मीटिंग के बाद एक वाट्सएप्प ग्रुप भी बनाया गया था। जिसका नाम CAB रखा गया था। जिसका अर्थ सिटीजन अमेंडमेंट बिल था।

पुलिस ने बताया कि इस मामले पर उमर ने कई मामले बताएं हैं जिनसे बड़े खुलासे हो रहे हैं। अब पुलिस रिमांड की मांग करते हुए उमर को गिरफ्तार करने के बाद उसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश करेगी और उमर की रिमांड कोर्ट से मांगी जाएगी।

दिल्ली दंगे के आरोपी उमर खालिद ने उगले कई राज, खुफिया APP के जरिए करता था...

ताकि उससे और पूछताछ की जा सके और दंगे भड़काने में शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा सके। कुल मिलाकर दिल्ली पुलिस मामले में एक-एक कर कई परतें खोलने में लगी हुई है, और कहा ये भी जा रहा है कि अगर दिल्ली पुलिस को रिमांड मिल जाती है तो पुलिस उमर से कई और राज़ उगलवा सकती है।

दिल्ली दंगे के आरोपी उमर खालिद ने उगले कई राज, खुफिया APP के जरिए करता था...

लेकिन अब हो सकता है पुलिस कुछ और भी खुलासे करने में जुटी हुई है। लेकिन आगे अब पुलिस के हाथ क्या लगता है ये तो पुलिस खुलासे में ही पता चल सकेगा।