अब गावों में आएगी खुशहाली, व्यर्थ नहीं बहेगा पानी। जानें कैसे

0
418

केंद्र सरकार ने जल दोहन को रोकने के लिए जल जीवन मिशन (JJM) के अंतर्गत जिले के 155 गावों में प्रति व्यक्ति 55 लीटर पेयजल उपलब्ध करने .योजना के अंतर्गत पहले चरण में 32 गावों में काम शुरू हो चुका है। हर घर में पानी के कनेक्शन दिए जाएंगे। 3 गावों को छोड़कर सभी गावों के स्वच्छ जलपूर्ति एवं अभियांत्रिकी विभाग ने टेंडर कर दिए हैं।

अब गावों में आएगी खुशहाली, व्यर्थ नहीं बहेगा पानी। जानें कैसे

अब तक किसी भी गांव में ग्रामीणों को हर घर में पीने का पानी की 55 लीटर प्रति व्यक्ति आपूर्ति नहीं की जा रही है। अभी तक ज़्यादातर गावों में 40 लीटर पानी प्रति व्यक्ति आपूर्ति ही हो प् रही है। इसमें भी ग्रामीण क्षेत्र में पशुओं को भी पानी पिलाया जाता है।

अब गावों में आएगी खुशहाली, व्यर्थ नहीं बहेगा पानी। जानें कैसे

योजना 16.89 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। जिसके अनुसार गावों में पीने के पानी के लिए पाइपलाइन डाली जा रही है और पाइपलाइन के ज़रिये सभी घरों में यह पीने के पानी की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। केंद्र सरकार इस बात का भी विशेष ध्यान रखेगी कि सभी घरों में इस पाइपलाइन पहुंचे।

अब गावों में आएगी खुशहाली, व्यर्थ नहीं बहेगा पानी। जानें कैसे

योजना से जल संरक्षण भी होगा। अभी तक हर घर में पीने के पानी का कनेक्शन न होने के कारण ज़्यादातर ग्रामीण खुले में पानी बहते रहते हैं। कई सार्वजनिक कनेक्शन से पानी बेहटा रहता है जिससे पानी की बहुत बर्बादी होती है। इस बर्बादी पर नियंत्रण करने के लिए जब घरों में कनेक्शन लग जाएंगे, तो कोई भी व्यक्ति पानी को व्यर्थ में नहीं बहाएगा क्यूंकि पानी का बिल लिया जाएगा। हर व्यक्ति उतना ही प्रयोग करेगा जितनी उसको आवश्यकता होगी। इस प्रकार पानी का भी संरक्षण होगा।