जोक्स: बीवी को अपने पति और पड़ोस वाली के चक्कर का चल गया पता, फिर जो हुआ वो जान लोटपोट हो जाओगे

0
606

जोक्स की दुनियां में आप सभी का एक बार फिर से स्वागत हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं हम आप सभी के लिए रोजाना जोक्स का खजाना लेकर आते रहते हैं. इन जोक्स को आप तक पहुंचाने के पीछे हमारा एक ही मकसद हैं कि आपके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान लाइ जा सके.

वैसे भी जोक्स कई सदियों से लोगो को हँसाने का काम करता आया हैं. पुराने जमाने में तो राजा महाराजा अपने दरबार में भी एक फनकार रखा करते थे जो जोक्स सुनाकर सबका मनोरंजन करता था. फिर कवी सम्मलेन और किताबों के जरिए लोगो तक जोक्स पहुँचने लगे.

जोक्स: बीवी को अपने पति और पड़ोस वाली के चक्कर का चल गया पता, फिर जो हुआ वो जान लोटपोट हो जाओगे

लेकिन आज के युग की बात करे तो ये ज़माना सोशल मीडिया का हैं जहाँ बहुत ज्यादा मात्रा में जोक्स वायरल होते रहते हैं. इन जोक्स की इंटरनेट पर भरमार रहती हैं. व्हाट्स हो या फिर फेसबुक हर जगह इन जोक्स को शेयर किया जाता हैं.

ऐसे में हम भी आप सभी के लिए समय समय पर कुछ ख़ास जोक्स का कलेक्शन लेकर आते रहते हैं. इन जोक्स को पढ़ने के बाद आपका दिमाग बिलकुल फ्रेश हो जाएगा. यहाँ तक कि आप अपनी लाइफ के दुःख दर्द भी भूल जाएंगे. तो चलिए फिर बिना किसी देरी के इन जोक्स को पढ़ लेते हैं और हंसी की दुनियां में खो जाते हैं.

जोक्स: बीवी को अपने पति और पड़ोस वाली के चक्कर का चल गया पता, फिर जो हुआ वो जान लोटपोट हो जाओगे

पत्नी – हाय राम आपके सर से खून क्यों निकल रहा है.
पति – अरे मेरे दोस्त ने ईंट मार दी.
पत्नी – आप भी मार देते, आपके हाथ में कुछ नहीं था क्या ?
पति – हम्म मेरे हाथ में उसकी बीवी का हाथ था. (हो गयी धुलाई) जोक्स

जोक्स: बीवी को अपने पति और पड़ोस वाली के चक्कर का चल गया पता, फिर जो हुआ वो जान लोटपोट हो जाओगे
Photo by Gratisography on Pexels.com

पप्पू – मम्मी आप सारे पैसे पल्लू में बांध के क्यों रखती हो ?
मम्मी – बेटा ताकि तेरे पापा को पता ना चले.
पप्पू – ओह तभी पापा परेशान थे. मम्मी – क्या हुआ ?
पप्पू – आप पैसे अपने पल्लू में छिपाती हो. बेचारे पापा कामवाली का पल्लू टटोल रहे थे. (मम्मी बेहोश)

जोक्स: बीवी को अपने पति और पड़ोस वाली के चक्कर का चल गया पता, फिर जो हुआ वो जान लोटपोट हो जाओगे

पति – डार्लिंग तुमने मेरे अलावा किसी को कभी किस तो नहीं किया ना.
पत्नी – नहीं किया जानेमन.
पति – वाह मुझे तुमसे यही उम्मीद थी.
पत्नी – हम्म मैं कभी नहीं करती थी. वो तो मेरा बॉयफ्रेंड ही रोज करता था.

संता डॉक्टर से – जब मैं अपनी बीवी को किस करता हूँ तो बहुत बदबू आती है.
डॉक्टर – नहीं ऐसा नहीं हो सकता.
संता – बीवी मेरी है मुझे पता है बदबू आती है.
डॉक्टर – लेकिन जब मैंने किया था तो लिपस्टिक की खुशबू आ रही थी.

बीवी नई साड़ी लेके आयी.
बीवी – जानू कहीं मत जाना मैं अभी नई साड़ी पहन कर आती हूँ.
पति – ठीक है जल्दी आना. पत्नी – देखो मैं कैसी लग रही हूँ.
पति – वाह बहुत सुन्दर किस करने का मन कर रहा है.
पत्नी – हां, वो दुकानदार भी यही बोल रहा था.

जोक्स: बीवी को अपने पति और पड़ोस वाली के चक्कर का चल गया पता, फिर जो हुआ वो जान लोटपोट हो जाओगे

दोस्तों यदि आप ने हमारे ये जोक्स को एन्जॉय क्या तो इन्हें अपने साथियों के साथ शेयर करना ना भूले. आप इन्हें जितना अधिक शेयर करेंगे ये उतने ही ज्यादा लोगो के चेहरे पर मुस्कान ला पाएँगे. वैसे भी किसी ने कहा हैं कि दूसरों को हंसाने से दिल को बड़ा सुकून मिलता हैं. ये बात काफी हद तक सही भी हैं. तो आप भी इन्हें शेयर करने में कंजूसी ना करे क्योंकि ये हम सभी को खूब हंसाने का काम करते हैं.