दुःखद : आजमगढ़ प्लेन हादसे में हमने खो दिया पलवल के इस जाबांज पायलट को

0
206

पलवल : हादसों से परिवारो को ख़त्म होते देखा है इसमें में लोग ना जाने कितने अपनों को खो देते है और जाने वाला अपने पीछे छोड़ जाता है केवल एक आह ,,, यह आह होती है उसके परिवार की जो उसके बिना जीना सिख रहा होता है। बीते सोमवार उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक प्लेन क्रैश में पलवल के रहने वाले ट्रेनी पायलट कोणार्क शरण की मौत हो गई ।

इस दर्दनाक हादसे में हरियाणा के पलवल जिले के रहने वाले ट्रेनी पायलट कोणार्क शरण को खो दिया। आदर्श कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय ट्रेनी पायलट कोणार्क शरण ने अभी 2 साल पहले इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी में पायलट का प्रशिक्षण ले रहे थे। सोमवार को भरने वाली उड़ान कोणार्क की आखरी उड़ान साबित हुई ।

दुःखद : आजमगढ़ प्लेन हादसे में हमने खो दिया पलवल के इस जाबांज पायलट को

कोणार्क अमेठी के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी (आइजीयूआरए) के फोर सीटर टीबी-20 एयरक्राफ्ट को उड़ा रहे थे।दरअसल कोणार्क की २०० घंटे की उड़ान होनी थी और अभी 160 घंटे की ही उड़ान पूरी की थी 40 घंटे अभी भी की उड़ान बाकी थी।

प्रशिक्षु पायलट कोणार्क शरण ने सोमवार सुबह अकादमी से उड़ान भरी थी। उड़ान के दौरान एयरक्राफ्ट आजमगढ़ जिले के एक गांव में क्रैश हो गया। क्रैश होने का कारण मौसम खराब होने और बिजली गिरना बताया जा रहा है। जैसे ही हादसे की खबर कोणार्क शरण के घर पहुंची लोगो में कोहराम मच गया ।

कोणार्क शरण के परिवार ने बताया की बीटेक पास करने के बाद पायलट बनने की चाह में कोणार्क ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी में पायलट ट्रेनिंग के लिए करीब दो साल पहले दाखिला लिया था। ट्रेनिंग के बाद कोणार्क की शादी का प्लान किया जा रहा था। लेकिन इस हादसे ने पुरे परिवार पर दुख के बदल छा गया है ।