बोल्ड फोटोज़ और वीडियोज़ की वजह से चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड की अभिनेत्री एवं मॉडल पूनम पांडे कुछ ही दिन पहले अपने बॉय-फ्रेंड सैम बॉम्बे के साथ शादी के बंधन में बंधी थी। लम्बे समय से चल रहे अपने रिलेशनशिप में पूनम काफी ख़ुशी थीं जिसके चलते उन्होंने सैम से शादी करने का फैसला किया था। फिर अचानक शादी के 14 दिन बाद ऐसा क्या हुआ कि पूनम ने शादी तोड़ने का फैसला ले लिया ?
दरअसल, शादी के बाद रिवाज़ के मुताबिक़ विवाहित जोड़ा हनीमून पर जाता है। पूनम पांडे भी सैम, जो अब उसका पति बन गया था, के साथ हनीमून पर गोवा गई थीं। पर उनका उतना ख़ास नहीं था जितना उन्होंने सोचा होगा। हनीमून के दौरान पूनम ने सैम के खिलाफ गोवा में ही मारपीट करने और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई।
जिसके बाद गोवा पुलिस ने सैम को गिरफ्तार कर लिया। अगले ही दिन सैम को जमानत तो मिल गयी पर अब सैम अपनी पत्नी पूनम से माफ़ी किस मुँह से मांगे। उधर पूनम यह साफ़ कर कि उन्होंने इस रिश्ते को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन अब सैम के पास वापस नहीं जाएंगी।
इतना ही नहीं, पूनम ने अपनी आप बीती बताई और कहा ‘उसने मेरा गला घोंट दिया, मुझे लगा मैं मरने वाली हूं। उसने मेरे चेहरे पर घूंसा मारा, मेरे बाल खींचे और मेरा सिर बेड के कॉर्नर पर दे मारा। मुझे नीचे गिराया और पीटने लगा। कैसे ना कैसे कर के मैंने अपनी जान बचाई और कमरे से बाहर भागी।
इसके बाद होटल के स्टाफ ने पुलिस को बुलाया और वो सैम को ले गए। फिर मैंने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई’। आपको बता दें कि 10 सितंबर को ही पूनम और सैम की शादी हुई थी। दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं।
Written By- MITASHA BANGA