यदि राहत का उठाएंगे ऐसा फायदा , तो दोबारा लग सकती हैं पाबंदियां ।

0
559
 यदि राहत का उठाएंगे ऐसा फायदा , तो दोबारा लग सकती हैं पाबंदियां ।

फरीदाबाद कोरोना महामारी के कारण शहर में लॉक डाउन लगाया गया । सभी प्रकार की दुकानों को बंद किया गया लेकिन अब आर्थिक व्यवस्था भी डगमगाती नजर आ रही है । शायद इसीलिए प्रशासन ने भी कई इलाकों में सख्ती दिखाना कम कर दिया।

दिया गया नजारा फरीदाबाद मेवला महाराजपुर की सब्जी मंडी का है जहां प्रशासन द्वारा थोड़ी रियायत देने के बाद लोगों ने उसका गलत फायदा उठाना शुरू कर दिया । पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी ना होने के कारण लोगों के बीच अब शारीरिक दूरी भी नहीं दिख रही।


सरकार ने अपनी जगह देरी ना करते हुए लॉक डाउनलोड और हर देशवासी के मन में कोरोना वायरस से फैलने वाली महामारी के बारे में बता दिया इसकी वजह से आप लोगों को खुद ही इस बीमारी से बचने के लिए शारीरिक दूरी रखनी होगी और सावधानी बरतनी होगी।

लेकिन मेवला महाराजपुर की इस मंडी में बिल्कुल विपरीत नजारा दिखाई दे रहा है । 2 गज की दूरी तो छोड़िए यहां लोग एक 1 सेंटीमीटर पर खड़े हैं।
अब यह समय ऐसा आ चुका है कि अब लोगों को ही जागरूक होना होगा और इस बीमारी से बचने के लिए हर वह मुमकिन उपाय करने होंगे |

जिससे इस बीमारी को दूर रखा जा सके क्योंकि यदि सरकार द्वारा प्रतिबंध हटाते हैं ऐसी भीड़ भाड़ दिखाई दे तो सरकार द्वारा उन नियमों को लागू करने में जरा भी देर नहीं करेगी । यहां सवाल पूरे देश की जनता का है इसलिए सरकार के नियमों का पालन करना है एकमात्र उपाय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here