अवैध हथियार रखना पड़ा भारी फरीदाबाद पुलिस ने दबोचा शातिर अपराधी को ।

0
304

फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने सूत्रों की सहायता से आरोपी मनीष को अवैध हथियार रखने के जुर्म चंदौली पुल से गिरफ्तार किया जिसमे उससे 1 देशी कट्टा व 1 रौंद बरामद किया गया।

आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस रिमांड पर लिया गया था जिसमे उसने बताया कि इससे पहले उसने कई चोरी की वारदातों को भी अंजाम दिया था जिसके 4 मुकदमे फरीदाबाद के विभिन्न थानों में दर्ज है|

अवैध हथियार रखना पड़ा भारी फरीदाबाद पुलिस ने दबोचा शातिर अपराधी को ।

आरोपी के कब्जे से चोरी के विभिन्न मुकदमो के तहत 1 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, 1 इन्वर्टर-बैटरी और फिलिप्स कंपनी का एक म्यूजिक बॉक्स बरामद किया गया|

आरोपी मनीष पुत्र बाबूलाल, ध्रुव वाटिका, बल्लबगढ़ का रहने वाला है। उसे थाना सदर बल्लबगढ़ में दर्ज मुकदमा नंबर 349 में आर्म्स एक्ट की धारा के तहत गिरफ्तार किया गया है।पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके नीमका जेल भेज दिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता|