अजय देवगन की इस हीरोइन को आख़िर मिल गया दुल्हा, जानिए कब करेंगी शादी और कौन हैं इनके सैय्यां

0
418

अजय देवगन की इस हीरोइन को आख़िर मिल गया दुल्हा, जानिए कब करेंगी शादी और कौन हैं इनके सैय्यां :- फ़िल्म इंडस्ट्री से इनदिनों बुरी खबर ही सुनने को मिल रही थी जिससे कि दर्शक काफी दुखी हो गए थे। लेकिन एक ऐसी खबर सामने आई जिससे फैंस खुश हो जाएंगे। एक ऐसी खबर जिसे सुनने के बाद आपके मन में थोड़ा सुकून पहुंचेगा।

जी हां फ़िल्म सिंघम की एक्ट्रेस यानी काजल अग्रवाल को आप बखूबी जानते होंगे जो जल्द जी शादी के बंधन में बंधने वाली है। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है।

अजय देवगन की इस हीरोइन को आख़िर मिल गया दुल्हा, जानिए कब करेंगी शादी और कौन हैं इनके सैय्यां

जिसके बाद फैन्स उनके इस सरप्राइज से हैरान रह गए है और काफी ज्यादा खुश भी हो गए। जी हां काजल अग्रवाल जल्द रियल लाइफ में दुल्हनियां बनने जा रही हैं। दरअसल अदाकारा एक बिजनेमैन के साथ शादी रचाने वाली है।

इस बिजनेसमैन का नाम गौतम किचलू बताया जा रहा है। वहीं काजल अग्रवाल ने अपनी पोस्ट में बताया कि वह इसी महीने की 30 तारीख को गौतम किचलू से शादी के बंधन में बंधेंगी।

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने जानकारी दी कि उनकी शादी में केवल परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे। एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में बताया कि वह शादी के बाद भी अपना काम जारी रखेंगी और लोगों का मनोरंजन करती रहेंगी। दरअसल पिछले साल काजल अग्रवाल ने खुलासा किया था कि वह एक ऐसे व्यक्ति से शादी करेंगी, जो फिल्म इंडस्ट्री से संबंधित नहीं होगा।

अजय देवगन की इस हीरोइन को आख़िर मिल गया दुल्हा, जानिए कब करेंगी शादी और कौन हैं इनके सैय्यां

लक्ष्मी मांचू के चैट शो ‘फीट अप विद द स्टार्स तेलुगु’ पर काजल ने यह भी साझा किया था कि वह 2020 में घर बसाने की योजना बना रही हैं। अब तो फैंस को बस इंतजार उस दिन का है जब काजल दुल्हन बनकर शादी के बंधन में बंधेगी, इसको लेकर फैंस के मन में काफी हलचल भी है जो कि 30 अक्टूबर के दिन साफ हो जाएगा।