किसानों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में टिके रहने के लिए आधुनिक तकनीक अपनाना जरूरी : प्रोफेसर समर सिंह

0
263

हरियाणा के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय,हिसार के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने कहा कि वर्तमान दौर प्रतिस्पर्धा का है और ऐसे में अंतरराष्ट्रीय बाजार में टिके रहने के लिए किसानों को आधुनिक तकनीकों को अपनाना बेहद जरूरी है।

वे आज हिसार जिला के गांव डाबड़ा में न्युट्रिशन कंपनी साइटोजाइम यूएसए द्वारा आयोजित पोषण प्रबंधन खेत दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।

किसानों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में टिके रहने के लिए आधुनिक तकनीक अपनाना जरूरी : प्रोफेसर समर सिंह

प्रोफेसर समर सिंह ने कहा कि एक आम किसान इतना समृद्ध नहीं होता कि वह अपने स्तर पर भंडारण व महंगी तकनीक को वहन कर सके। इसके लिए किसान उत्पादक-समूह बनाकर आधुनिकतम तकनीकों को अपनाकर अपनी वस्तुओं का भंडारण कर सकता है ताकि जब बाजार में भाव अच्छे मिलें तो उनको बेच सके। प्रोफेसर समर सिंह ने किसानों से आह्वान किया कि वे परम्परागत खेती की बजाय कृषि विविधिकरण को अपनाएं,

जिसमें सब्जियों व बागवानी के साथ-साथ पशुपालन व डेयरी फार्मिंग का भी व्यवसाय किया जा सके, इससे किसान की आमदनी बढ़ेगी और वह समृद्ध होगा। उन्होंने इस किसानों से जैविक खेती को बढ़ावा देने का आह्वान करते हुए कहा कि रसायनिक उर्वरकों का कम उपयोग करें। विश्वविद्यालय के कुलपति ने इस दौरान गांव डाबड़ा में धान की फसल में अपनाए गए न्युट्रीशन पैकेज के खेतों का भी दौरा किया।