बाबा के ढाबे का वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वीडियो बनाने वाले गौरव वासन इन दिनों सुर्खियों में है। आपको बता दें कि बाबा के ढाबे के मालिक कांता प्रसाद ने गौरव पर ठगी करने के संगीन आरोप लगाए हैं। कांता प्रसाद का कहना है कि गौरव ने बाबा की मदद की आड़ में लोगों से पैसे ठगे हैं और उनका हेर फेर किया हैं।
इस पूरे मामले के सामने आने से बहुत सारे सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर गुस्से से तिलमिलाए बैठे हैं। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले फरीदाबाद क्षेत्र में भी झालमुरी बेचने वाले छंगा बाबा का वीडियो बनाने वाले सुकृत जैन ने भी इस पूरे मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
ग्रेट इंडियन फूडी नाम से इंस्टाग्राम हैंडल चलाने वाले सुकृत ने बताया कि गौरव के साथ हो रहे व्यवहार को देख कर वह स्तब्ध हैं। उन्होंने कहा कि गौरव ने अच्छी नीयत के साथ बाबा की मदद की थी और अब बाबा उनकी मदद का यह सिला दे रहे हैं। सुकृत का कहना है कि बाबा के बयान रह रह कर गौरव का मनोबल तोड़ रहे हैं। उनके द्वारा की गई बातें निरर्थक हैं।
उन्होंने कहा कि इस वारदात के बाद उनका इंसानियत से विश्वास उठ चुका है। जिस तरीके से कांता प्रसाद बात कर रहे हैं उससे साफ पता लगता है कि वह गलत हैं। सुकृत का कहना है कि अब वह किसी भी व्यक्ति की मदद करने से पहले 100 बार सोचेंगे। जिस तरीके से बाबा के ढाबे की वारदात सामने आई है उसने हर किसी को झगजोड़ कर रख दिया है।
आपको बतादे कि सुकृत ने अपने माध्यम से फरीदाबाद के झालमोरी बेचने वाले बाबा की वीडियो बनाई थी। उनकी वीडियो बनने के बाद छंगा बाबा का वीडियो जमकर वायरल हुआ था। फरीदाबाद क्षेत्र ही नही बल्कि दिल्ली एनसीआर से बाबा की मदद के लिए बहुत सारे अभिभावक सामने आए थे।
सुकृत का कहना है कि गौरव की तरह ही उनपर भी कई लोगों ने उनकी नीयत को लेकर सवाल दागे हैं। पर वह हर तरीके से सफेद पोश हैं क्योंकि उनकी नीयत एकदम साफ है। उन्हीने छंगा बाबा की मदद अच्छे मन से की थी न किसी लालच के चलते।
सुकृत का कहना है कि उन्होंने बस एक बार ही छंगा बाबा की एकाउंट डिटेल लोगो के साथ साझा की थी फिर वह पैसों से जुड़ी चीजों से दूर हो गए। सुकृत का कहना है कि लोगों को समझने की जरूरत है कि एक बार मदद करने से बेहतर है कि इन ढाबे वालों और छोटे दुकानदरों के पास रोज़ जाकर इनकी सेवाएं ले ताकि इन्हें पैसों की कमी न हो। दिखावे से परे हटकर मदद करना जरूरी है और बाबा ने जो भी इल्ज़ाम लगाए हैं उन्हें भगवान देख रहा है।