स्टेशन तोड़कर पटरी से उतरी मेट्रो, तो व्हेल की पूंछ ने इस प्रकार रोका बड़ा हादसा, देखें वायरल वीडियो

0
293

नीदरलैंड के शहर रोटेरडैम में एक मेट्रो रेल दुर्घटनाग्रस्त होने से ऐसे बची कि उसे लोग ‘चमत्कार मान रहे है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जी हां इस दृश्य को देख कर सभी लोग चकित रह गए हैं।

इस तस्वीर के जरिये आप देख सकते है कि कैसे एक मेट्रो पटरी से उतर गयी और उसे एक व्हेल की पूंछ ने बचा लिया है। ये चमत्कार नहीं है तो क्या है। चलिए अब आपको पूरा मामला समझा देते है। दरअसल, यह रोटेरडैम शहर में मेट्रो का आखिरी स्टॉप था, जो पानी के ऊपर बना था।

स्टेशन तोड़कर पटरी से उतरी मेट्रो, तो व्हेल की पूंछ ने इस प्रकार रोका बड़ा हादसा, देखें वायरल वीडियो

स्टेशन पानी के ऊपर था तो जहां वह खत्म हो रहा था वहां इंजीनियर्स ने खूबसूरती के लिए ‘व्हेल’ मछली की दो पूंछ बना रखी थीं, जिनमें से एक ने मेट्रो को जमीन पर गिरने से बचा लिया। जब घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस और बचाव दल को हुई तो वह मौके पर मदद के लिए पहुंचे। इसी दौरान वहां एक फोटोग्राफर, ब्लॉगर Joey Bremer भी पहुंचे। उन्होंने कुछ शानदार तस्वीरें क्लिक की और उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

आपको बता दे कि मेट्रो जमीन से 10 मीटर ऊपर हवा में लटकी थी। हादसे में ट्रेन का अंडरकैरेज बुरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हुआ और कुछ खिड़कियां भी टूट गईं। वहीं एक रिपोर्ट्स के अनुसार दुर्घटना के मौके पर मौजूद पुलिस ने बताया कि घटना के समय ट्रेन में कोई यात्री नहीं था और इस बात की जांच की जा रही है कि ट्रेन के अंत में सुरक्षा बफर्स के माध्यम से गाड़ी चलाने का कारण क्या है? लेकिन जो भी नीदरलैंड में एक बड़ा हादसा टलते हुए बच गया।