हाल ही में मशहूर पत्रकार और रिपब्लिक टीवी की संपादक अर्नव गोस्वामी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अर्नब गोस्वामी पर आरोप है कि उन्होंने एक शख्स को आत्महत्या के लिए उकसाया है। इसी आरोप में ही पुलिस अर्नब गोस्वामी को घर से गिरफ्तार कर लिया। वहीं आपको बता दे कि अर्नब को गिरफ्तार करने में मुम्बई पुलिस ने खास तैयारी की थी। जिसके लिए एक टीम का गठन किया था। जिसकी कमान एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट को सौंपी गई थी।
जी हां टीम को लीड एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वझे कर रहे है। तो चलिए जानते है सचिन वझे के बारे में जिन्होंने के एनकाउन्टर किया है। वझे मुम्बई पुलिस में एनकाउंटर करने के लिए प्रसिद्ध हैं। सचिन वझे की बात करें तो उन्होंने वर्ष 1990 में मुंबई पुलिस बतौर सब इंस्पेक्टर जॉइन किया था। अपने काम से उन्होंने अपने लिए एक नई पहचान बनाई। उनके नाम 63 एनकाउंटर दर्ज हैं। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को उनका गुरु माना जाता है।
सचिन वझे ने छोटा राजन व दाऊद इब्राहिम के कई गुर्गों को मौत के घाट उतारा है। तब उस समय उनके बॉस हुआ करते थे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा। इसी केस में सचिन वझे सहित 14 पुलिसकर्मियों को साल 2004 में सस्पेंड कर दिया गया था।
सस्पेंशन खत्म ना होने से नाराज होकर साल 2007 में सचिन वझे ने पुलिस बल से रिजाइन कर दिया, 30 नवबंर 2007 को मुंबई पुलिस की नौकरी छोड़ने के बाद 2008 में शिवसेना से जुड़े फिर 2020 में महामारी के कारण दोबारा वो नौकरी और लौटे। अब एक बार फिर अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद से चर्चा में है।