एक समय पर मशहूर पर्यटक स्थल होने वाली बड़खल झील आज के समय में विकास के इंतजार में सूनी पड़ी है। फरीदाबाद वासियों के लिए खुशी की खबर यह है कि बड़खल झील के सौंदर्यकरण की मुहिम एक बार फिर सरकार ने तेज कर दी है। झील की दरारों को भरने के लिए विशेषज्ञों को बुलाया गया है और झील का विकास कार्य जोर पकड़ रहा है।
बता दें कि झील को भरने के लिए सेक्टर 21 में एक एसटीपी तैयार किया जा रहा है। जहां से प्रतिदिन 10 एमएलडी पानी से इस झील को भरा जाएगा। सौंदर्यीकरण की तैयारियां तेज होती जा रही है और इसके लिए विशेषज्ञों की एक खास टीम को मौके पर तैनात किया जाएगा। विशेषज्ञों की पूरी टीम झील के स्ट्रक्चर और डेवलपमेंट कि स्टडी करेगी और पानी को रोकने के लिए उपाय बताएगी।
हालांकि अभी केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से इसका अनापत्ति प्रमाण पत्र आना बाकी है। बता दें कि स्मार्ट सिटी के लाए जाने वाला शहर सालों से इस सूखी झील को झेल रहा है। बड़खल झील एक समय पर मशहूर पर्यटक स्थल हुआ करती थी जो अपने विकास के लिए सरकार की तवज्जो का इंतजार कर रही है।
आपको बता दें कि इस समय जर्जर हालत में पड़ी बड़खल झील पानी ना होने के कारण दरारों से भर गई है। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यकारी अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि झील की दरारों को भरने के लिए भी विशेषज्ञ स्टडी कर रहे हैं और इसके लिए राज्य सरकार को आवेदन किया गया है। फरीदाबाद वासियों को बड़खल झील के सौंदर्य करण का कार्य पूरा होने का बेसब्री से इंतजार है।