गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे प्रेमी की रात भर हुई पिटाई और सुबह बना लिया गया दामाद

0
485

जब प्यार किया तो डरना क्या गाने की पंक्तियां तो सभी ने सुनी होंगी पर जीवन में अपने प्यार के लिए कुर्बान होने वाला आशिक अपने मुकाम तक पहुंच गया है। घटना उत्तर प्रदेश के रामपुर गांव की है जहां एक प्रेमी रात के अंधेरे में अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा। प्रेमिका के घरवालों द्वारा पकड़े जाने पर गुस्साए परिजनों ने युवक को एक कमरे में बंद किया और पूरी रात तबीयत से पीटा जिसके बाद प्रेमी ने अपने कानों को हाथ लगाया और रफूचक्कर होने का प्लान बनाया पर परिजनों को यह बात भी स्वीकार ना थी।

गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे प्रेमी की रात भर हुई पिटाई और सुबह बना लिया गया दामाद

लड़के को रात भर पीटने के बाद लड़की के घरवालों ने उनके विवाह की तैयारी कर डाली। गुस्साए परिजनों ने पहले तो युवक की जमकर धुनाई की और दिन निकलने पर आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। यह मामला रामपुर के अजीम नगर थाना क्षेत्र के मेहंदी नगर सुमाली गांव का है बताया जा रहा है की प्रेमिका यही की रहने वाली है जिस से मिलने युवक रात करीब 12:00 बजे उसके घर पहुंचा और परिजनों द्वारा पकड़े जाने के बाद पुलिस थाने में सौंप दिया गया।

गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे प्रेमी की रात भर हुई पिटाई और सुबह बना लिया गया दामाद

पुलिस अधिकारियों को मामले की जानकारी हुई और शोर-शराबा होने पर आसपास के तमाम लोग भी प्रेमी की धुनाई करने पहुंच गए घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचते ही प्रेमी को पुलिस के हवाले कर दिया गया पर इतने में ही लड़की के परिजनों को युवक पर रहना गया और आपसी समझौते से यह निष्कर्ष निकल कर आया की प्रेमी को घर का दामाद बना लिया जाए। अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों ने आपसी रजामंदी से समझौता कर लिया इसके बाद एक छोटे से मंदिर में दोनों प्रेमी और प्रेमिका जोड़े की शादी करवा दी गई।