भारत में युवाओं की कार के प्रति दीवानगी किसी से छुपी नहीं है।भारत में मौजूद बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज और ऑडी जैसे ब्रांड की कार मौजूद है।
हालांकि इन कारों को खरीदना सबकी बस की बात नहीं है। क्योंकि ये सभी कारों की कीमत भी लग्जरी होती है।
इसलिए एक आम भारतीय की पहुंच से यह बहुत ही दूर है। वहीं भारत में कुछ लोग ऐसे भी होते है, जिनके लिए ये लग्जरी कार किसी खिलौने के समान होती है। ऐसा हम इसीलिए कह रहे है क्योंकि हरियाणा से एक खबर निकल कर सामने आई है।
जहां एक युवक ने नाराज होकर अपनी बीएमडब्ल्यू कार नदी में धकेल दी। इसकी पीछे की वजह भी दिलचस्प बताई जा रही है। दरअसल ये लड़का अपने पिता से नाराज था। बताया जा रहा है कि उसने अपने पिता से जगुआर की मांग की थी,
लेकिन उसके पिता ने उसकी मांग को नजरअंदाज कर बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट किया था। इसे कहते है अमीरी का रॉब, जो लोग पैसे कीमत नहीं समझते वहीं ऐसा काम करते है जो इस लड़के ने किया है।
इस लड़के की चर्चा हर जगह हो रही है। पैसा और जिद्द इंसान को इस कदर बर्बाद करता है ये आप सोच भी नहीं सकते। जी हां पैसा और जिद्द इंसान से कुछ भी करवा सकता है। अगर किसी के पास पैसा है और उसके पास समझदारी न हो तो वो पैसा किसी काम का नहीं।
वहीं बता दे पिता के मना करने पर बेटा नाराज होकर कार को नहर में फेंक दिया। युवक द्वारा नहर में बहाने बीएमडब्ल्यू कार से जुड़ी ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आ पाई है।
पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो कड़ी मशक्कत के बीच उसे निकाला जा सका। पुलिस ने बताया कि कार दादुपुर हैड नहर में मिली।
नहर में बरसाती पानी आने से गाड़ी ऐसी जगह फंस गई थी, जो किनारे से काफी दूर थी।