पिता ने जगुआर कार नहीं दिलाई तो, जानिए आखिर क्यों बेटे ने BMW कार ही नहर में कुदा दी

0
252

भारत में युवाओं की कार के प्रति दीवानगी किसी से छुपी नहीं है।भारत में मौजूद बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज और ऑडी जैसे ब्रांड की कार मौजूद है।

हालांकि इन कारों को खरीदना सबकी बस की बात नहीं है। क्योंकि ये सभी कारों की कीमत भी लग्जरी होती है।

पिता ने जगुआर कार नहीं दिलाई तो, जानिए आखिर क्यों बेटे ने BMW कार ही नहर में कुदा दी

इसलिए एक आम भारतीय की पहुंच से यह बहुत ही दूर है। वहीं भारत में कुछ लोग ऐसे भी होते है, जिनके लिए ये लग्जरी कार किसी खिलौने के समान होती है। ऐसा हम इसीलिए कह रहे है क्योंकि हरियाणा से एक खबर निकल कर सामने आई है।

जहां एक युवक ने नाराज होकर अपनी बीएमडब्ल्यू कार नदी में धकेल दी। इसकी पीछे की वजह भी दिलचस्प बताई जा रही है। दरअसल ये लड़का अपने पिता से नाराज था। बताया जा रहा है कि उसने अपने पिता से जगुआर की मांग की थी,

पिता ने जगुआर कार नहीं दिलाई तो, जानिए आखिर क्यों बेटे ने BMW कार ही नहर में कुदा दी

लेकिन उसके पिता ने उसकी मांग को नजरअंदाज कर बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट किया था। इसे कहते है अमीरी का रॉब, जो लोग पैसे कीमत नहीं समझते वहीं ऐसा काम करते है जो इस लड़के ने किया है।

इस लड़के की चर्चा हर जगह हो रही है। पैसा और जिद्द इंसान को इस कदर बर्बाद करता है ये आप सोच भी नहीं सकते। जी हां पैसा और जिद्द इंसान से कुछ भी करवा सकता है। अगर किसी के पास पैसा है और उसके पास समझदारी न हो तो वो पैसा किसी काम का नहीं।

पिता ने जगुआर कार नहीं दिलाई तो, जानिए आखिर क्यों बेटे ने BMW कार ही नहर में कुदा दी

वहीं बता दे पिता के मना करने पर बेटा नाराज होकर कार को नहर में फेंक दिया। युवक द्वारा नहर में बहाने बीएमडब्ल्यू कार से जुड़ी ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आ पाई है।

पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो कड़ी मशक्कत के बीच उसे निकाला जा सका। पुलिस ने बताया कि कार दादुपुर हैड नहर में मिली।

पिता ने जगुआर कार नहीं दिलाई तो, जानिए आखिर क्यों बेटे ने BMW कार ही नहर में कुदा दी

नहर में बरसाती पानी आने से गाड़ी ऐसी जगह फंस गई थी, जो किनारे से काफी दूर थी।