आंदोलन से आ गई फोगाट बहनों में तकरार, सोशल मीडिया पर आपस में भीड़ बैठी बबिता और विनेश

भारत में किसान आंदोलन के चलते त्राहिमाम मचा हुआ है। पूरे मामले को लेकर सियासत गरमाई हुई है, पक्ष विपक्ष, आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। राजनैतिक दल एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोले बैठ गए हैं। पर किसान आंदोलन की आग यहीं तक सीमित नहीं रही, बॉलीवुड गलियारे से लेकर खेल जगत तक हर कोई इस आंदोलन को लेकर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं सामने रख रहा है।

कुछ दिन पहले बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने जब प्रदर्शनकारी किसानों पर निशाना साधते हुए उन्हें ढोंगी बताया था। इसके बाद अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने कंगना पर वार करते हुए लम्बे लम्बे ट्वीट लिखे थे। कंगना दिलजीत की लड़ाई के बाद अब खिलाड़ियों के महकमे में आंदोलन के चलते खलबली मच गई है।

आंदोलन से आ गई फोगाट बहनों में तकरार, सोशल मीडिया पर आपस में भीड़ बैठी बबिता और विनेश

आपको बता दें कि पहलवान बहने बबिता और विनेश फोगट किसान आंदोलन के चलते एक दुसरे से भीड़ बैठी हैं। बबिता फोगाट भाजपा पार्टी नेता हैं जिसके चलते वह लगातार हो रहे किसान आंदोलन का विरोध कर रही हैं।

इसके चलते उन्होंने ट्वीट करते हुए विपक्षी पार्टी को भी आड़े हाथों ले लिया। बबिता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि किसान बेवजह आंदोलन कर रहे हैं। मोदी सरकार कभी नहीं चाहेगी कि किसी भी तरीके से किसानों का बुरा हो। साथ ही साथ उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि कोंग्रेसी और वामपंथी किसानों को बहका रहे हैं ऐसे में जरूरी है कि किसान सोझ बूझ के साथ काम ले और वापस अपने घर लौट जाए।

इसके साथ ही बबिता ने एक और ट्वीट किया जिसमे उन्होंने हरियाणा पंजाब के पानी रोकने वाले विवाद पर भी बात की है। बबिता ने अपने ट्वीट में लिखा कि पंजाब के किसान जबरदस्ती समर्थन मांगने के लिए हरियाणा के किसानो का पानी नहीं रोक सकते।

ऐसे में मैं अपील करती हूँ कि किसान एक दूसरे का साथ दे और वापस हो जाए। बबिता के ट्वीट का जवाब उन्हें उनकी छोटी बहन विनेश फोगट से मिला है। विनेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक खिलाड़ी हमेशा खिलाड़ी ही रहता है चाहे वह कहीं भी चले जाए।

ऐसे में सभी खिलाड़ियों को खासकर के हरियाणा के खिलाड़ियों को यह समझना जरूरी है कि इस आंदोलन का क्या महत्व है। उन्होंने बिना नाम लिए अपनी बहन पर निशाना साधा और कहा कि राजनीति करना अच्छी बात है पर किसी की भावनाओं को आहत करने की जरूरत नहीं है।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

2 months ago

पुलिस का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार-विधायक नीरज शर्मा

आज दिनांक 26 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बहादुरगढ में दिन…

2 months ago