18 साल की उम्र में बनी लाखों की मालकिन, एक साधारण युवक से करती है प्यार

0
477

इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक कलाकार अपने अभिनय के जलवे बिखेरते हैं। जिनमें से कई रातों रात छा जाते हैं, तो कोई लगातार मेहनत करने के बावजूद कुछ खास मुकाम हासिल नहीं कर पाते।

मात्र 18 साल की उम्र में ये एक्ट्रेस काफी सफलता हासिल कर चुकी हैं। हम जिस अभिनेत्री के बारे में बात कर रहे है उनका नाम जन्नत जुबैर रहमानी है। जन्नत एक बेहतरीन स्टार है। जन्नत ने अपने करियर की शुरूआत छोटे पर्दे से की थीं।

18 साल की उम्र में बनी लाखों की मालकिन, एक साधारण युवक से करती है प्यार

इसके साथ ही जन्नत करोड़ो की मालकिन भी है। आपको बता दे कि जन्नत जुबैर रहमानी ने टीवी सीरियल तेरा कागज कोरा, माट्टी की बन्नो, फुलवा, महाराणा प्रताप, मिट्टी की बन्नो, गुमराह और सावधान इंडिया में अभिनय किया हैं।

टेलीविजन इंडस्ट्री के अलावा बॉलीवुड में भी अपने अभिनय का जादू बिखेरा है। ये फिल्म आगाह, लव का दी एन्ड और हिचकी जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी है।

18 साल की उम्र में बनी लाखों की मालकिन, एक साधारण युवक से करती है प्यार

टिक टॉक नामक ऐप से मशहूर हुई जन्नत जुबैर भारत की सबसे बड़ी फीमेल Tik Toker थी। महज 5 फुट 1 इंच की लंबाई की ये अभिनेत्री अपनी एक्टिंग और सुंदरता से लाखों को दीवाना बना रही हैं।

जन्नत ज़ुबैर रहमानी केवल एक अभिनेत्री नहीं बल्कि भारत की सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्क की भी क्वीन है जहां पर अरबों की संख्या में लोग उन्हें फॉलो करते हैं और लोग उनकी वीडियोस देखते हैं उन्हें लाइक करते हैं सोशल नेटवर्क्स जैसे टिक टॉक, यूट्यूब, ट्विटर आदि।

18 साल की उम्र में बनी लाखों की मालकिन, एक साधारण युवक से करती है प्यार

जन्नत जुबैर का जन्म 2 अगस्त साल 2002 में मुम्बई में हुआ था। इन्हें छोटे पर्दे के सीरियल तू आशिकी में मुख्य अभिनेत्री के तौर पर काम करने का अवसर मिला और यही से इनको अपनी असली पहचान मिली। जन्नत जुबैर इन दिनों फैसल शेख को डेट कर रहीं हैं। फैसल एक सामान्य युवक है। पर यह टिक टोक पर बहुत प्रसिद्ध और लोकप्रिय हुए थे।