Categories: EducationGovernment

छात्रों के भविष्य पर संक्रमण का पहरा, अभी भी स्कूल आने पर रहेगी पाबंदी ऑनलाइन होगी पढ़ाई

संक्रमण के बढ़ते कदमों के कारण जहां एक तरफ आर्थिक समस्या व आर्थिक गतिविधियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़े हैं। वहीं दूसरी तरफ इस महामारी ने सबसे ज्यादा प्रभावित शिक्षा और शिक्षण संस्थानों को किया है। छात्रों के भविष्य के बारे में सोचते हुए अभी भी हरियाणा सरकार छात्रों को स्कूल बुलाने के लिए कतई तैयार नहीं है।

इसलिए हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि फिलहाल पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल पूरी तरह बंद है, और ऑनलाइन ही पढ़ाई जारी रखी जाएगी।

छात्रों के भविष्य पर संक्रमण का पहरा, अभी भी स्कूल आने पर रहेगी पाबंदी ऑनलाइन होगी पढ़ाई

अब तक महत्वपूर्ण जानकारी

वहीं इस समय सबसे महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि जनवरी से इन कक्षाओं के विद्यार्थियों का मासिक मूल्यांकन टेस्ट अवसर (AVSAR) ऐप के माध्यम से लिया जाएगा। इसके अलावा जिन छात्रों और छात्राओं के लिए स्कूल आने में अनुमति दी गई हैं। उन सभी छात्रों को बदलते मौसम के कारण अब स्कूल का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रखे जाने का निर्णय लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक 14 दिसंबर से सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों को खोलने की अनुमति दे दी गई थी। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने शिक्षा निदेशालय को पहले ही इस बात से अवगत करा दिया था कि सोशल डिस्टेंस व अन्य सभी नियमों का अच्छे से पालन करना जरूरी होगा । वही किसी भी छात्र या अध्यापक में कोरोना के जरा भी लक्षण दिखने पर कोरोना टेस्ट कराना भी अनिवार्य कर दिया था।

गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद हरियाणा में 21 सितंबर से स्कूल खोले गए थे। इसके तहत कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों को स्कूल आने की इजाजत दी गई थी, लेकिन नवंबर महीने कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती हुई देखी गई थी।

वहीं प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगातार स्कूलों से शिक्षकों व छात्रों के भी संक्रमित होने के मामले सामने आने लगे। इसके बाद सरकार ने 20 नवंबर को स्कूल बंद रखने के आदेश दे दिए थे। अब जहां सरकार ने विद्यार्थियों के बारे में सोचते हुए एक बार फिर पढ़ाई जारी रखने के लिए तो कहा है लेकिन ऑनलाइन के माध्यम से।

deepika gaur

Recent Posts

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

2 months ago

पुलिस का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार-विधायक नीरज शर्मा

आज दिनांक 26 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बहादुरगढ में दिन…

2 months ago