अवैध निर्माण पर नही लग रही लगाम,नोटिस जारी होने के बाद भी बन चुके है इतने फार्महाउस

0
308

अरावली में अवैध रूप से भू माफिया अपना कब्जा करके बैठे है । शनिवार को पर्यावरण प्रेमी जब अरावली की तरफ गए तो देखा कि घने जंगल के बीच मांगर और अनखीर में कुल 14 फार्महाउस बन रहे हैं। उनका कहना है कि वह इसकी पूरी डिटेल सीएम को भेजेंगे। पर्यावरणविद सुनील हरसाना ने बताया कि अनखीर फॉरेस्ट में तो भू माफिया ने 78 एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया है।

अवैध निर्माण पर नही लग रही लगाम,नोटिस जारी होने के बाद भी बन चुके है इतने फार्महाउस

फरीदाबाद-गुड़गांव समेत दिल्ली को शुद्ध ऑक्सिजन देने वाली अरावली पर्वतमाला भू माफिया के कब्जे में आ चुकी है। यहां पर हरे जंगलों को काट कर अवैध कब्जे किए जा रहे हैं। शनिवार को कुछ पर्यावरण प्रेमी सुनील हरसाना, नीलम, गौरव, चंद्रामौली बासू, विष्णु गोयल, चेतन अग्रवाल अरावली की तरफ गए। वहां उन्हें 14 फार्महाउस दिखे। सुनील ने बताया कि मांगर में 6 एकड़ जमीन पर फार्महाउस बन रहा है। अनखीर फॉरेस्ट के अंदर घुसे तो हर दो कदम पर दर्जनों फार्महाउस बनता दिखा। अनखीर में कुल 958 एकड़ पहाड़ है। इसमें से 78 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा है और 5.55 एकड़ जमीन पर निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि इसकी पूरी रिपोर्ट सरकार को देंगे।

अवैध निर्माण दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है ,बार बार नोटिस जारी करने के बाद भी अवैध कब्जा करने वालो पर लगाम नही लग रही है ।

अवैध निर्माण पर नही लग रही लगाम,नोटिस जारी होने के बाद भी बन चुके है इतने फार्महाउस

अवैध निर्माण को लेकर कई मामले दर्ज भी किये जक चुके है ,अनंगपुर गांव के सर्वे के बाद जिला प्रशासन सख्त हुआ। एक ही गांव में करीब छह सौ हेक्टेयर रकबे में अवैध रूप से बने फार्म हाउस, बैंकवेट हाल बने हैं। इनमें सूरजकुंड रोड से सटी जमीन पर बने बैंकटवेट हाल मुख्य हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वर्गीकृत की गई संबंधित जमीन वन आरक्षित घोषित की जा चुकी है। वन विभाग के रिकॉर्ड की पड़ताल के बाद यह तथ्य सामने आए हैं। बहरहाल, अवैध निर्माण को लेकर कई मामले दर्ज करवाए जा चुके हैं।