फरीदाबाद को स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में अव्वल दर्जे पर पहुँचाने के लिए निगम ने कसी कमर

0
409

स्वच्छ भारत मिशन में नंबर 1 आने के लिए फरीदाबाद ने कमरकसली है। हर वार्ड में होगी कचरा निस्तारण की व्यवस्था। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 अब नए वर्ष में 1 मार्च से 28 मार्च तक करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण की इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद पहले स्तर पर आने का भरपूर प्रयास कर रहा है। जिसके लिए अप नगर निगम ने भी कमर कस ली है।

फरीदाबाद को स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में अव्वल दर्जे पर पहुँचाने के लिए निगम ने कसी कमर

नगर निगम के सभी 40 वार्डों में अब कचरा निस्तारण की व्यवस्था शुरू की जाएगी। इसके लिए नगर निगम के पार्षदों का सहयोग भी लिया जाएगा। बता दें कि ठोस कचरा प्रबंधन नियम 2016 को ध्यान में रखते हुए सभी वार्डों में कचरा निस्तारण किया जाएगा। स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम सभी शहरों में जाएगी और शौचालय की सुविधाओं से लेकर साफ सफाई और लोगों से स्वच्छता के बारे में फीडबैक भी लेगी।

फरीदाबाद को स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में अव्वल दर्जे पर पहुँचाने के लिए निगम ने कसी कमर

ऐसे में नगर निगम आयुक्त डॉ यश गर्ग का कहना है कि हम हर नागरिक को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इतना ही नहीं शहर में यदि निगम की तरफ से कोई भी कमी है उसे भी दूर किया जा रहा है। होटल, रेस्टोरेंट, वाणिज्यिक संस्थान की ओर से किचन वेस्ट या चढ़ी हुई सब्जियों को खत्म पर डाला जा रहा है। इतना ही नहीं सभी संस्थानों में किचन वेस्ट से खाद बनाने की मशीन भी हो इसके बारे में रेस्टोरेंट्स और होटलों को भी निर्देश दिए गए हैं। स्तिथि को सुधारने के लिए अब निगम आयुक्त पार्षदों का सहयोग भी लेंगे।

फरीदाबाद को स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में अव्वल दर्जे पर पहुँचाने के लिए निगम ने कसी कमर

जाने कैसे होगा कचरा निस्तारण

कचरा निस्तारण के लिए पहले नगर निगम द्वारा क्षेत्र चयनित किया जाएगा उसके बाद उस चयनित जमीन पर प्लांट लगाकर सीमेंटेड प्लेटफार्म पर गीले व सूखे कचरे का निस्तारण किया जाएगा। डॉ यश गर्ग का कहना है कि हम स्वच्छ भारत मिशन के तहत अब हर वार्ड में कचरा निस्तारण की व्यवस्था का प्रयास कर रहे हैं और जल्द ही हर वर्ड के लिए एक जगह कचरे का निस्तारण का इंतजाम किया जाएगा।