हरियाणा सरकार प्रदेश मे सबसे गरीब और कम आमदनी वाले लोगो की पहचान कर उन्हें साल की 1 लाख रूपये कमाने की गांरटी देगी। सबसे कम आमदनी वाले लोगो एवं उनके परिवारों की कमाई बढ़ाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। तथा कोई भी नया काम शुरू करने के लिए लोन भी सरकार ही दिलवाएगी।
हरियाणा निवास पर प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अगले साल का रोडमेप पेश करते हुए कहा कि 31 मार्च तक परिवार पहचान पत्र का पूरा डाटा तैयार कर लिया जाएगा। और इसी के आधार पर सबसे कम आय वाले और सबसे गरीब परिवार को छांटा जाएगा। इन परिवारों की आमदनी बढ़ाने की गारंटी सरकार लेगी।
इसके अलावा अलग-अलग सरकारी संस्थाओं में आउटसोर्सिंग पॉलिसी पार्ट वन के तहत नौकरियों में प्राथमिकता के साथ ही गरीब युवाओं को निजी क्षेत्र मे भी प्राथमिकता दी जाएगी। यह परिवार गांव-शहर , मज़दूर, किसान किसी भी वर्ग से जुड़े हो सकते है।
साथ ही साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस साल मेरी फसल- मेरा ब्योंरा पोर्टल मे भी कुछ परिवर्तन करने की ओर इशारा दिया है। किसान कल्याण प्रधिकरण किसानों को ये भी बताएगा कि कौन सी फसल बोने से उन्हें ज्यादा फायदा होगा।
इसी के साथ ही प्रगतिशील किसान सम्मान योजना के तहत किसानों को 5 लाख रूपये से लेकर 50 हज़ार रूपये कर के पुरस्कार दिए जाएंगे। एक पुरस्कार 5 लाख रूपये का होगा, 2 पुरस्कार 3-3 लाख के, 5 पुरस्कार 1-1 लाख के तथा 50-50 हज़ार के 100 सांत्वना पुरस्कार होंगे।