जानिए किससे और क्यों बोली कुमारी शैलजा की “आप हमारा ध्यान ना भटकाए”

0
245

फरीदाबाद : पलवल के अंतर्गत आने वाले लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा द्वारा की गई।

जिसमें उन्होंने भाजपा सरकार पर सवाल जवाब करते हुए बैकडोर के माध्यम से किसानों पर टैक्स लगाए जाने की बात कही।

जानिए किससे और क्यों बोली कुमारी शैलजा की "आप हमारा ध्यान ना भटकाए"

इस वार्ता में कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष सैलजा कुमारी के साथ फरीदाबाद सहित पलवल के विधायक भी मौजूद थे ।

पत्रकारों से बोली सैलजा

इस दौरान प्रेस वार्ता में एक पत्रकार द्वारा दक्षिण हरियाणा के किसानों के लिए जीवनरेखा साबित होने वाली एसवाईएल पर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दे से ध्यान भटकाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसा कहते हुए उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया।

जानिए किससे और क्यों बोली कुमारी शैलजा की "आप हमारा ध्यान ना भटकाए"

जानकारी के लिए बता दें कि कुमारी शैलजा आज किसानों के आंदोलन स्थल पर भी पहुंची थी। तदुपरांत वह लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह पर पहुंची हुई थी।

इस मौके पर कुमारी शैलजा के साथ में कई कांग्रेस पार्टी नेता, विधायक सहित पूर्व विधायको ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

जानिए किससे और क्यों बोली कुमारी शैलजा की "आप हमारा ध्यान ना भटकाए"

वहीं कुमारी शैलजा ने कृषि कानून पर बात करते हुए भाजपा सरकार की मंशा पर शक जाहिर किया। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए किसानों के लिए कानूनी बेल केवल तीन काले कानून है जो हर साल कंपनियों के लिए फायदेमंद साबित होंगे।

उन्होंने आगे यह भी कहा कि एक न एक दिन यह बात स्वयं साबित हो जाएगी कि किसानों पर भी इन कानूनों के जरिए टैक्स लगा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कानून केवल कालाबाजारी करने में सक्षम साबित होंगे इसके अलावा इसका कोई प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा।

जानिए किससे और क्यों बोली कुमारी शैलजा की "आप हमारा ध्यान ना भटकाए"

सैलजा ने कहा कि किसानों का मुद्दा हमारा राजनीतिक संघर्ष है। इसी के तहत किए जाने वाले प्रदर्शन रहे हों या फिर प्रदेश में सवा छह लाख, साढ़े छह लाख लाख हस्ताक्षर राहुल गांधी के जरिए राष्ट्रपति तक पहुंचाए हैं।

वहीं कुमारी सैलजा से दक्षिण हरियाणा के किसानों के लिए जीवनरेखा बन सकने वाली एसवाईएल नहर के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि आप हमारा ध्यान भटकाने की कोशिश न करें।

जानिए किससे और क्यों बोली कुमारी शैलजा की "आप हमारा ध्यान ना भटकाए"

मौका उनके पास भी था जब केंद्र में भी उनकी सरकार थी और पंजाब में भी उनके गठबंधन वाली सरकार थी, एसवाईएल पर हमारी पार्टी का स्टैंड क्लियर है।