रैन बसेरा बनाने के लिए जमीन की हो रही पैमाइश, जानिये कहां बन सकता है

    0
    737

    सर्दी हो या गर्मी देश में एक तबके के पास रहने को कभी भी घर नहीं होता। उस तबके के लिए रैन बसेरा ही उकसा घर होता है। जिले के प्रदेश रोडवेज बस अड्डे में निर्माणाधीन रैन बसेरा को बनाने के लिए अब जमीन की पैमाइश कराई जाएगी। यदि ये विवादित जमीन के दायरे में नहीं आता है, तो इसका निर्माण कार्य जल्दी ही शुरू करा दिया जाएगा।

    किसी भी गरीब को हमेशा से रैन बसेरे की तलाश रहती है सर ढकने के लिए। ठंड काफी बढ़ चुकी है, लेकिन शहर में बनाए गए रैन बसेरों पर कुछ समय पहले तक ताला ही लटका हुआ था। जिसकी वजह से बेघर लोग फुटपाथ पर ही रात बिताने को मजबूर हो रहे हैं।

    रैन बसेरा बनाने के लिए जमीन की हो रही पैमाइश, जानिये कहां बन सकता है

    जिले में लगातार ऐसे लोगों की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है जो सड़कों पर रात गुज़ार रहे हैं। हरियाणा रोडवेज बस अड्डे में रैन बसेरा बनाने के लिए नगर निगम को 1100 वर्ग गज जमीन दी गई है। रैन बसेरों को खोलने को लेकर न तो जिला रेडक्रॉस सोसायटी ध्यान दे रही है और न ही नगर निगम अधिकारियों को कोई चिंता है।

    रैन बसेरा बनाने के लिए जमीन की हो रही पैमाइश, जानिये कहां बन सकता है

    सर्दी अभी कुछ ही दिनों की बाकी है लेकिन जिले में किसी ने रैन बसेरों की तरफ ध्यान नहीं दिया है। सर्दरात में हाइवे की साइड, पुल के नीचे, ग्रीन बेल्ट झुग्गियों में अक्सर ठंड से कंपकंपाते लोग सभी को दिखते हैं। अफसोस जताने के सिवाय बहुत कम हाथ इनकी मदद के लिए उठते हैं।

    रैन बसेरा बनाने के लिए जमीन की हो रही पैमाइश, जानिये कहां बन सकता है

    जिले के प्रदेश रोडवेज बस अड्डे में रैन बसेरा जो बनाया जा रहा है इसका निर्माण कार्य काफी समय पहले शुरू हो चुका था। रैन बसेरा बनाने के लिए नगर निगम को 1100 वर्ग गज जमीन दी गई है। यहां पर दो करोड़ रुपये की लागत से रैन बसेरा बनाया जा रहा है।