बीके अस्पताल में आए हेमटोलॉजी एनालाइजर, थेलिसिमिया ग्रस्त लोगों को मिलेगी सुविधा

0
216

थेलिसिमिया से ग्रस्त लोगों के लिए अब अच्छी खबर है। बीके अस्पताल की तीसरी मंजिल पर बनी लैब में गुरूवार को हेमटोलॉजी एनालाइजर की मशीन आ चुकी है। यह मशीन लाखों रूपये की है।

बीके अस्पताल की पीएमओ डाॅक्टर सविता यादव ने बताया कि तीसरी मंजिल पर स्थित लैब में दो नई मशीने आई है। जिनका नाम हेमटोलॉजी एनालाइजर और हेमटोलाॅजी सेमी आटो एनालाइजर। इन दोनों मशीनों की कीमत लाखों रूपये की है। उन्होंने बताया कि यह मशीने गुरूवार को आई है। अभी उनको लैब में रखा गया है।

बीके अस्पताल में आए हेमटोलॉजी एनालाइजर, थेलिसिमिया ग्रस्त लोगों को मिलेगी सुविधा

इंस्टोल करने के लिए अभी कोई टीम नहीं आई है। इंस्टोल होने के बाद ही लैब टेकनिश्यिन चला पाएंगे। उन्होंने बताया कि यह मशीन सबसे ज्यादा थेलेसिमिया वाले मरीजों के लिए लाभ दायक होगी। क्योंकि इस मशीन के जरिए पूर्ण रक्त गणना (सीबीसी) करने के लिए किया जाता है। जो आमतौर पर डाॅक्टरों द्वारा मरीजों की सामान्य स्वास्थ्य स्थिति निर्धारित करने के लिए किया जाने वाला पहला परीक्षण होता है। एक पूर्ण रक्त गणना में लाल रक्त कोशिका (आरबीसी), श्वेत रक्त कोशिका (डब्ल्यूबीसी), हीमोग्लोबिन, और प्लेटलेट काउंट, साथ ही हेमटोक्रिट स्तर शामिल हैं। इस मशीन के आने से अस्पताल को काफी फायदा हुआ है।

बीके अस्पताल में आए हेमटोलॉजी एनालाइजर, थेलिसिमिया ग्रस्त लोगों को मिलेगी सुविधा

जल्द शुरू होगी मशीन


लैब अस्टिेंट राकेश ने बताया कि निदेशालय की ओर से दो मशीने गुरूवार को लैब में दी गई है। उन्होंने बताया कि मशीन को इंस्टोल करने के लिए निदेशालय से ही इंजीनियर आएंगें। उसके बाद वह उक्त मशीन को चलाने की प्रक्रिया को शुरू करेंगें। उन्होंने बताया कि इस मशीन का फायदा सबसे ज्यादा थेलेसिमिया ग्रस्त वाले लोगों को होगा। क्योंकि उनको खून की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। इसलिए उनको पूर्ण रक्त गणना (सीबीसी) के लिए अस्पताल के कई चक्कर लगाने पड़ते थे। इस मशीन का सबसे ज्यादा फायदा उन्हंे ही होगा। मशीन जल्दी इंस्टोल होने की उम्मीद है।