सिरसा- इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने आज किसान आंदोलन के समर्थन में अपना इस्तीफा हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को भेजा है।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर निशना साधते हुए उनकी तुलना भूत से कर डाली। अभय चौटाला ने कहा कि वे चौधरी देवीलाल के वंशज हैं और उन्होंने भी प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था।
आज किसानों के मुद्दे को लेकर उन्होंने भी विधायक से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने साथ ही साथ यह भी बताया की जो आज सत्ता के मोह में है वो भी अपने आप को चौ देवीलाल के वंशज बताते है। असल में वो वंशज नहीं भूत है।
इस्तीफ़ा देकर अभय ने यह स्पष्ट कर दिया है की वह पूर्ण रूप से किसानो के हीतैशी है। उन्होंने सरकार को 26 तारीख़ का अल्टीमेटम दिया है या तो सरकार किसानो की माँगों को माने सरकार नहीं तो 27 तारीख़ में उनका इस्तीफ़ा स्वीकार करे।
अभय चौटाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर भी तीखा हमला बोला। करनाल के कैमला गाँव में हुए घटनाक्रम को लेकर उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री को आड़े हाथो लिया और मुक़द्दमा चलाने की माँग की है। कैमला गाँव की बात करते हुए उन्होंने कहा की किसानो पर लाठीचार्ज पुलिस ने नहीं बल्कि भाजपा के गुंडो ने किया था।