बेटियों के नेमप्लेट के बाद घर की दीवार पर लगेगा यह चार्ट , शुरुआत बदलाव की

0
200

फ़रीदाबाद- महिलाओं को माहवारी के दौरान होने वाली समस्याओं से अवगत कराने के लिये सेल्फ़ी विद डाटर फाउंडेशन ने अहम क़दम उठाया है। माहवारी के दौरान प्रत्येक महिला को विशेष देखभाल की ज़रूरत होती हैं। यह फाउंडेशन अब हर घर की दीवार पर माहवारी का चार्ट लगाएगी।

इस चार्ट में महिला सदस्य के नाम के साथ-साथ उनके माहवारी की तारीख़ भी लिखी जायेंगी। इस प्रकार अब पुरुष भी जागरुक हो सकेंगे। सुनील जागलान (फाउंडेशन के संस्थापक) ने बताया की माहवारी का समय पर ना आना कई प्रकार की समस्याओं का कारण बनता है।

बेटियों के नेमप्लेट के बाद घर की दीवार पर लगेगा यह चार्ट , शुरुआत बदलाव की


बुधवार को मैरी कैनर की पुण्य तिथि पर प्रदेश के 150 परिवारो के साथ इस अभियान की शुरुआत की गयी। मैरी कैनर ने ही सैनिटरी नैपकिन की खोज की थी। गाँव की महिलाएँ हो या शहर की वो ख़ुद नैपकिन ख़रीदने मे झिझक महसूस करती है इसलिए वो पुरुष को ही भेजती है।

अनवी अग्रवाल जो की सेल्फी विद डॉटर अभियान की ब्रांड एंबेसडर है ने कहा कि यह अभियान महिलाओं के लिये एक समाजिक क्रान्ति लेकर आएगा। फाउंडेशन से जुड़ी लड़कियों के नाम की नेमप्लेट का अभियान देश भर में पसंद किया गया है, वैसे ही यह अभियान भी पूरे देश में इस विषय पर सार्थक संवाद शुरू करेगा ।

बेटियों के नेमप्लेट के बाद घर की दीवार पर लगेगा यह चार्ट , शुरुआत बदलाव की


मेवात की लॉ विद्यार्थी निशात रून का कहना है कि ये अच्छी शुरुआत है इस पहल से महिलाओं की स्थिति पर काफ़ी प्रभाव पड़ेगा। मेवात जैसे हमारे क्षेत्र में जहां सैनिटरी पैड का नाममात्र प्रयोग होता है, वहां सेल्फी विद डाटर फाउंडेशन के माहवारी चार्ट से जरूर बदलाव आएगा।

Written By : Shusant Singh