एक ही दिन में हुए दो संगीन अपराध, पुलिस जुटी जांच में

0
249

आपसी झगड़े के चलते बीते गुरुवार को कुछ लोगों ने एक युवक की हत्या कर उसे श्मशान घाट के जोहड़ में फेंक दिया जिसको लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने आज शव को थाने के बाहर रखकर थाने का घेराव कर आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की।

आपको बता दें कि बीते गुरुवार को कुछ लोगों ने युवक की हत्या कर उसे जोहड़ में फेंक दिया। शुक्रवार सुबह जब लोगों ने शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी। शव की पहचान गढ़िया मोहल्ला निवासी विक्रम के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के भाई के शिकायत पर 9 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

एक ही दिन में हुए दो संगीन अपराध, पुलिस जुटी जांच में

पुलिस ने गढ़िया मोहल्ले के निवासी सतबीर, दिनेश, रमेश, राहुल, बोनी, मुकेश, हरकेश व तिलक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक का उपरोक्त सभी आरोपियों से काफी लंबे समय से झगड़ा चल रहा था।

पुलिस को दी जानकारी में मृतक के भाई ने बताया कि गुरुवार देर रात विक्रम और विकास घर पर मौजूद थे तभी कुछ लोग आए और उसे घर के बाहर बुलाकर ले गए और उन लोगों ने सातवीं के कहने पर उसके भाई विक्रम की हत्या कर शव को श्मशान घाट स्थित जोहर में फेंक दिया।

थाना प्रभारी राठी का कहना है कि मामले में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एक ही दिन में हुए दो संगीन अपराध, पुलिस जुटी जांच में

ये भी पढ़े

सिलानी रोड मिंडकोला स्थित मोबाइल दुकान से शटर तोड़कर मोबाइल व अन्य सामान चोरी कर ले जाने के जुर्म में हथीन पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान घोड़ी गांव निवासी सुमित और मनीष के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाइल में अन्य सामान बरामद किए हैं। आरोपियों को आज अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Written by Rozi Sinha