थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि आरोपी नशे की अवैध तस्करी करता है जिसकी वजह से दूसरे लोगों को इसकी लत लग जाती है और उन्हें आर्थिक के साथ-साथ शारीरिक नुकसान भी पहुंचता है।
आरोपी के कब्जे से 50 ग्राम गांजा, 50 ग्राम अफीम व 440 ग्राम भुक्की बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में एनडीपीएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की और मौके पर आरोपी को अवैध नशे के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सेक्टर 58 के ट्रांसपोर्ट नगर में एक ढाबा चलाता है। क्योंकि ट्रांसपोर्ट नगर में दूसरे राज्यों से ट्रक आते रहते हैं तो वह उन्ही के माध्यम से अवैध नशा मंगवाता है।
आरोपी पिछले 2 साल से या ढाबा चला रहा था और उसकी आड़ में नशे का अवैध व्यापार कर रहा था। आरोपी रामविलास उर्फ़ अनिल पुत्र रामचरण सेक्टर 58 के ट्रांसपोर्ट नगर का रहने वाला है जिसे अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।